[ad_1]
आरोही मॉडल सी. सै. स्कूल में छात्राओं को हरियाणवी नृत्य सिखाते हुए संगीत अध्यापक।
पानीपत के सनौली क्षेत्र में हरियाणवी कला एवं प्रतिभाओं को मंच देकर उन्हें आगे लाने के उद्देश्य से हरियाणा कला परिषद द्वारा गांव छाजपुर कलां स्थित आरोही मॉडल सी. सै. स्कूल में 20 दिवसीय नृत्य लोक संवर्धन कार्यशाला के 12वें दिन छात्राओं ने नृत्य कर अपन
.
प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर कार्यशाला
संगीत अध्यापिका दीपिका, संगीत टीचर बबलू ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियों को हरियाणवी लोक नृत्य की प्रतिभाओं को मंच देने को लेकर 20 दिवसीय हरियाणवी लोक नृत्य व गायन कार्यशाला आरोही मॉडल सी. सै. स्कूल की प्रधानाचार्य हेमलता बालियान, सांस्कृतिक कार्यक्रम अध्यक्ष व संगीत अध्यापिका दीपिका शर्मा के नेतृत्व में किया जा रहा हैं। कार्यशाला के दौरान हरियाणा कला परिषद द्वारा बतौर प्रशिक्षक चुने गए बबलू प्रजापत ने जानकारी देते बताया कि हरियाणा कला परिषद द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत सरकारी व निजी विद्यालयों के पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों को हरियाणवी लोक नृत्य व लोक गायन की विद्या सिखाई जाएगी।
संस्कृति को जानने का मौका
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में करीबन 40 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे है। इस दौरान प्रशिक्षक बबलू प्रजापत ने बताया कि आज युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति की तरफ अधिक आकर्षित होती जा रहा है। ऐसे में हरियाणा कला परिषद का उद्देश्य युवाओं को हरियााणी कला एवं संस्कृति से रूबरू करवाना है, ताकि हरियाणवी संस्कृति को मजबूती दी जा सकें। इस मौक पर विद्यालय प्रधानाचार्या हेमलता बालियान ने कहा कि हरियाणा कला परिषद के निदेशक नागेंद्र शर्मा का यह कदम बहुत ही सराहनीय है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलता है तथा हरियाणवी संस्कृति को बचाया जा सकता हैं। इस अवसर पर अध्यापिकाएं मनीषा, सरिता, विद्या, सुमन, गज़़ल सहित अन्य स्टाफ सदस्य व प्रतिभागी विद्यार्थी मौजूद रहे।
आरोही मॉडल सी. सै. स्कूल में प्रधानाचार्या हेमलता बालियान व अन्य।
छात्राओं को हरियाणवी नृत्य सिखाते हुए संगीत अध्यापक।
आरोही मॉडल सी. सै. स्कूल में हरियाणवी नृत्य करते हुए छात्राएं व संगीत अध्यापक।
[ad_2]
Source link