[ad_1]
रोटरी क्लब जालोर की प्रथम क्लब असेंबली शहर के निजी होटल के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3055 के प्रांतपाल रोटेरियन मोहन पाराशर रहे। वहीं, क्लब अध्यक्ष रो.संजय सुन्देशा ने स्वागत भाषण एवं विजन प्रस्तु
.
विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट गवर्नर डॉ..पवन ओझा द्वारा रोटेरियन संजय सुन्देशा को क्लब अध्यक्ष एवं सीए जिशान अली को क्लब सचिव के रूप में और रोटरी परिवार के साथ जुड़े 10 नये सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें ‘सेवा कार्य के प्रति समर्पण’की शपथ दिलवाई गई।
रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सदस्यों को किया सम्मानित
इस दौरान क्लब के वरिष्ठ रोटेरियन डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी कानाराम परमार एवं डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष नंदकिशोर जैथलीया द्वारा मेम्बरशिप और टीआरएफ के विभिन्न रोटरी विषयों पर अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतपाल मोहन पाराशर ने क्लब द्वारा किए जा रहे प्रोजेक्ट्स की सराहना करते हुए उन्होंने इस वर्ष रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के अन्तर्गत शिक्षा के विशेष स्थायी प्रोजेक्ट करने के साथ साथ बीमारी रोकथाम एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेष रूप से बड़े प्रोजेक्ट करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पोलियो को ख़त्म करने में सबसे बड़ा योगदान रोटरी का हैं। इस वर्ष रोटरी शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम कार्य करेगी।
इस दौरान आरसीसी अध्यक्ष नारायणलाल भट्ट,पूर्व सहायक प्रांतपाल तरुण सिद्धावत,डूंगरसिंह मंडलावत,सपना बजाज,नरेश देवड़ा,सीए नितिन सोलंकी,मंछीलाल प्रजापत,महेंद्र सोलंकी,ईश्वर प्रजापत,दिनेश सुन्देशा,अनिता पाराशर,रचना जेथलीया,शैलजा माथुर,विनीता ओझा,पायल सिद्धावत,नीरा माथुर,मंजु चौधरी,चेतना श्रीमाली रमज़ान खान,नूर मोहम्मद,डॉ.मुकेश चौधरी नवीन मेवाड़ा,शीला चौधरी,दीपक सुथार,हितेश प्रजापत,नरेंद्र माली,डॉ.प्रकाश बिश्नोई,डॉ.लोकेश मेहरवाल,पी.एल.सोनगरा,शरद अग्रवाल,अनिल सैनी समेत सदस्य मौजूद रहे ।
[ad_2]
Source link