राजेश तिवारी (संवाददाता)
सी प्लांट के मजदूरों को अब मुख्यमंत्री की आस।
ओबरा / सोनभद्र – ओबरा सी परियोजना 1320 मेगावाट के अन्तर्गत कार्यरत दुसान एवं इंडवेल कम्पनी के ठेका मजदूर रामनारायण पटेल, निवासी सेक्टर 10 ओबरा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेज कर ओबरा सी परियोजना में कार्यरत दूसान एवं इंडवेल कम्पनी से मजदूरी भुगतान की मांग की है। इसी क्रम में बतातें चलें कि श्रमिकों की मजदूरी के भुगतान के संबंध पूर्व में भी आरोप लगाये जा चुके हैं इस तरह का कोई नया मामला नहीं है। श्रमिक ने यह बताया कि अपने बकाया मजदूरी के भुगतान हेतु सम्बंधित अधिकारियों के समय समय पर अवगत कराया जा चुका है किन्तु उक्त कम्पनी से भुगतान नहीं हो सका जिसके क्रम में श्रमिक द्वारा पूर्व में कई शिकायते भी की गयी किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। आज पुन:भेजे गये शिकायती पत्र में मुख्यमंत्री जी से समस्त बकाया मजदूरी भुगतान कराने की मांग की है व उन्होंने अपने वक्तब्य में कहा कि आज श्रमिक बंधुआ मजदूर बन कर कार्य कर रहा है वहीं दूसरी ओर दूसान एवं इंडवेल कम्पनी दोनों मिलकर बकाया धनराशि डकारना चाहती है।यदि समय रहते बकाया मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया तो आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगें जिसकी जिम्मेदारी दूसान एवं इंडवेल कम्पनी की होगी I