[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने गुरुवार को 2025 विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने को लेकर बैठक की। पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक आप दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दिल्ली के मौजूदा हालात से लेकर उससे निपटने और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। बैठक में आप सांसद संजय सिंह, संदीप पाठक, मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी, आप विधायक दिलीप पांडेय, दुर्गेश पाठक समेत संगठन के अन्य लोग मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी ने यह बैठक दिल्ली में पैदा हुए मौजूदा हालात से निपटने के साथ-साथ विधानसभा चुनाव को लेकर की। चूंकि छह महीने बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में है। संजय सिंह ने कहा कि आज पार्टी दफ्तर में दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा खासकर राजेंद्र नगर और मयूर विहार की घटना पर चर्चा हुई, दिल्ली में जलभराव से संबंधित चर्चा हुई। पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर सरकार की ओर से उठाये गए कदम की जानकारी लोगों तक पहुंचाएंगे।
इस बार त्रिकोणीय मुकाबला की उम्मीद
दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में दिसंबर से धुआंधार प्रचार शुरू हो जाएगा। ऐसे में पार्टी नेताओं ने दो घंटे तक कार्यालय में बैठकर मंथन किया। लोकसभा में आप की सहयोगी रही कांग्रेस विधानसभा के रण में अकेली उतरेगी। ऐसे में अब माना जा रहा है कि इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। 10 सालों से दिल्ली में कांग्रेस का खाता नहीं खुला है लेकिन लोकसभा चुनाव में पार्टी का वोट शेयर बढ़ है जिससे उसकी उम्मीदें बढ़ गई हैं।
2020 में 62 सीटों पर मिली थी जीत
आम आदमी पार्टी (आप) को 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में 70 में से 62 सीटों पर जीत मिली थी। जबकि आठ सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं। 2022 में हुए नगर निगम चुनाव में भी आप ने अपना परचम लहराया था। ऐसे में पार्टी को इस बार हैट्रिक की उम्मीद है। वहीं बीजेपी और कांग्रेस उसके विजयी रथ को रोकने की पूरी कोशिश करेंगे।
[ad_2]
Source link