[ad_1]
नई दिल्ली. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘अक्षरा’ यानी हिना खान और उनके परिवार के लिए ये वक्त उनकी जिंदगी का सबसे कठिन है. एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से गुजर रही हैं. हाल ही में उन्होंने ये दुखद जानकारी फैंस के साथ साझा की थी. हिना का इलाज चल रहा है लेकिन कैंसर के इलाज के दौरान होने वाली कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट से वह गुजर रही हैं. कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स से लड़ने के लिए वह मेंटल हेल्थ के साथ स्ट्रॉग रहना चाहती हैं. इसलिए भारी मन से उन्होंने खुद अपना सिर मुंडवा लिया.
हिना खान ने जब से अपनी सेहत को लेकर जानकारी फैंस के साथ साझा की है, तब से लगातार फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं. हिना को ईश्वर के साथ खुद पर विश्वास है कि वह इस जंग को जीत लेंगी. पहली कीमोथेरेपी सेशन के बाद हिना खान ने अपने बालों को छोटा कराया था. अब जैसे-जैसे इलाज का प्रोसेस आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे हिना को साइड इफेक्ट्स दिख रहे हैं. लगातार झड़ते बालों से वह खुद को परेशान नहीं करना चाहती. इसलिए उन्होंने अपना सिर मुंडवाने का फैसला किया.
शेयर किया इमोशनल वीडियो
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया कि आखिर उन्होंने ये बड़ा कदम क्यों उठाया. हिना के इस वीडियो में उनका दर्द छलका. इसके साथ ही वो मेंटल हेल्थ पर बात करती नजर आ रही हैं. हिना खान ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक्ट्रेस ट्रिमर से अपने सिर को मुंडवाती नजर आ रही हैं. साथ ही, उन्होंने फैंस को दिखाया कि कैसे बालों में हाथ फेरने से मुट्ठीभर बाल हाथ में आ जाते हैं.
छलका हिना का दर्द
वीडियो में हिना खान कहती हैं- ‘आप इससे तभी जीत सकते हैं जब आप अपने आप को गले लगाते हैं, इसे अपनाते हैं और मैं अपनी इस जंग के घावों को अपनाती हूं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आप जब अपना लेते हैं तो हीलिंग के एक कदम और पास आ जाते हैं और मैं सच में अपने जीवन के उस पक्ष पर फोकस करना चाहती हूं.’
मेंटल हेल्थ के लिए उठाया ये कदम
हिना खान ने आगे कहा, ‘मुझे उस प्रोसेस से नहीं गुजरना है. जहां मैं अपने बालों में हाथ डालूं और मुट्ठीभर बाल मेरे हाथ में आ जाएं. ये बहुत स्ट्रेसभरा होता है, बहुत डिप्रेसिंग होता है. मैं उस चीज से नहीं गुजरना चाहती. मुझे उससे पहले ही जो मेरे कंट्रोल में है, वो स्टेप्स लेने हैं. मुझे ये भी लगता है कि अगर आपकी मेंटल हेल्थ सही है तो आपकी शारिरिक हेल्थ उससे 10 गुना बेहतर है. मेंटल हेल्थ मेरे हाथ में है. मुझे इस जर्नी में फिजिकल पेन होगा, लेकिन मैं मेंटली स्ट्रॉन्ग रहना चाहती हूं. हिना खान ने कहा कि ये उसी की ओर एक कदम है.
[ad_2]
Source link