[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar News Headlines; Swapnil Kusale Olympic Medal | SC Reservation IAS Puja Khedkar
11 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर अनुसूचित जाति (SC) के रिजर्वेशन को लेकर दिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले की रही। एक खबर पेरिस ओलिंपिक की रही, जिसके छठे दिन भारत ने तीसरा मेडल जीता।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज का प्रमुख इवेंट, जिस पर रहेगी नजर…
- भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. SC रिजर्वेशन में कोटे में कोटा मंजूर, कहा- राज्य आरक्षण में सब कैटेगरी बना सकते हैं
जस्टिस गवई फैसला देने वाली 7 जजों की बेंच में शामिल थे।
राज्य सरकारें अब अनुसूचित जाति (SC) के रिजर्वेशन कोटे में कोटा दे सकेंगी। यानी SC कैटेगरी के अंदर आने वाली अलग-अलग जातियों में रिजर्वेशन कोटे का बंटवारा किया जा सकेगा। कोटे में बंटवारे के लिए दो शर्तें होंगी। पहली- राज्य सरकारें अनुसूचित जाति के भीतर किसी एक जाति को 100% कोटा नहीं दे सकतीं। दूसरी- अनुसूचित जाति में शामिल किसी जाति का कोटा तय करने से पहले उसकी हिस्सेदारी का पुख्ता डेटा भी होना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने अपना ही फैसला पलटा: अदालत ने 20 साल पुराना अपना ही फैसला पलटा है। तब कोर्ट ने कहा था कि अनुसूचित जातियां खुद में एक समूह हैं, इसमें शामिल जातियों के आधार पर और बंटवारा नहीं किया जा सकता। अब 7 जजों की संविधान पीठ ने कहा है कि अनुसूचित जाति को उसमें शामिल जातियों के आधार पर बांटना संविधान के अनुच्छेद-341 के खिलाफ नहीं है।
फैसले का आधार: अदालत ने फैसला उन याचिकाओं पर सुनाया है, जिनमें कहा गया था कि अनुसूचित जाति और जनजातियों के आरक्षण का फायदा उनमें शामिल कुछ ही जातियों को मिला है। इससे कई जातियां पीछे रह गई हैं। उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए कोटे में कोटा होना चाहिए।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
2. पेरिस ओलिंपिक में भारत को तीसरा मेडल, शूटर स्वप्निल ने राइफल थ्री पोजिशन में ब्रॉन्ज जीता
फाइनल के दौरान स्वप्निल कुसाले।
भारत ने पेरिस ओलिंपिक में तीसरा मेडल जीता है। शूटर स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की मेंस कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस बार के ओलिंपिक में अब तक तीनों मेडल शूटिंग इवेंट्स में ही मिले हैं। उधर, भारतीय हॉकी टीम पूल-बी में बेल्जियम से 2-1 से हार गई। वहीं, सात्विक-चिराग की जोड़ी मेंस डबल्स का क्वार्टर फाइलन हार गई है।
बैंडमिंटन में लक्ष्य सेन ने HS प्रणय को प्री-क्वार्टर फाइनल में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। पिछले दो ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु राउंड ऑफ-16 मैच हार गईं। सिंधु को विमेंस सिंगल्स में चीन की ही बिंग जाओ ने हरा दिया।
3. राहुल-प्रियंका वायनाड में पीड़ितों से मिले, सेना बोली- रेस्क्यू खत्म, शव खोजने का काम जारी
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वायनाड के चूरलमाला पहुंचे। लैंडस्लाइड से सबसे ज्यादा नुकसान यहीं हुआ है।
केरल के वायनाड में सोमवार देर रात हुए लैंडस्लाइड में करीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है। 130 लोग अस्पताल में हैं, 240 से ज्यादा लोग लापता हैं। राहुल और प्रियंका गांधी ने वायनाड में पीड़ितों से मुलाकात की। आर्मी ने कहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। अब सिर्फ शवों को खोजने का काम कर रहे हैं। अगर हमें घरों में कोई फंसा मिलेगा तो उसे निकालेंगे। बारिश के चलते काम में दिक्कत आ रही है। डिजास्टर मैनेजमेंट टीम ने फिर से कुछ जगहों पर लैंडस्लाइड का खतरा जताया है।
राहुल ने मदद का आश्वासन दिया: राहुल गांधी ने वायनाड में कहा, ‘यह देखना दुखद है कि कितने लोगों ने अपने परिवार और घरों को खो दिया है। हम मदद करने की कोशिश करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि बचे हुए लोगों को उनका हक मिले। आज मुझे वैसा ही महसूस हो रहा है, जैसा मेरे पिता के निधन के समय हुआ था।’ राहुल वायनाड और रायबरेली से लोकसभा चुनाव जीते थे। उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी। अब प्रियंका वायनाड से चुनाव लड़ने वाली हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. नई संसद की छत से पानी लीक, नीचे बाल्टी रखी, विपक्ष बोला- संसद के बाहर पेपर लीक और अंदर पानी लीक
कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर समेत कई नेताओं ने वीडियो शेयर किया, जिसमें संसद की छत से पानी टपकता हुआ दिखाई दे रहा है।
सोशल मीडिया पर नई संसद का एक वीडियो वायरल है, जिसमें संसद की लॉबी में पानी गिरता दिख रहा है और उसके नीचे एक बाल्टी रखी है। बुधवार को नई संसद के मकर द्वार के बाहर भी बारिश का पानी भर गया था। तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा- संसद के बाहर पेपर लीक और अंदर पानी लीक।
लीक की वजह: लोकसभा सचिवालय ने कहा, ‘ग्रीन संसद की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए संसद भवन के कई हिस्सों में कांच के गुंबद (ग्लास डोम) लगाए गए हैं, ताकि नेचुरल लाइट आ सके। इसमें लॉबी भी शामिल है। बुधवार को भारी बारिश के बाद ग्लास डोम को सील करने के लिए लगाया गया ग्लू हट गया था, जिसके चलते पानी का रिसाव हुआ। इसे अब ठीक कर लिया गया है।’
पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, एक दिन पहले IAS सिलेक्शन रद्द हुआ था
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने ट्रेनी IAS अफसर रही पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया कि UPSC परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले बाकी कैंडिडेट्स की भी जांच की जाए। साथ ही कहा कि अगर UPSC के किसी कर्मचारी ने पूजा की मदद की हो, तो उसकी भी जांच हो। UPSC ने 31 जुलाई को पूजा का सिलेक्शन रद्द कर दिया था।
पूजा ने रूल्स तोड़े: पूजा को उम्र, माता-पिता की गलत जानकारी और पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेज एग्जाम देने का दोषी पाया गया है। धोखाधड़ी और जालसाजी के इस केस में गिरफ्तारी से बचने के लिए पूजा ने अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। अब पुलिस उसे कभी भी गिरफ्तार कर सकती है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. IAS कोचिंग के सामने से कार निकालने वाले को जमानत, आरोप- उसकी हरकत वजह से बेसमेंट में पानी भरा था
27 जुलाई को यह SUV कोचिंग इंस्टीट्यूट के गेट के सामने से निकली थी, जिसके बाद ड्राइवर को तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में 27 जुलाई को राउ IAS कोचिंग इंस्टीट्यूट के सामने से SUV लेकर निकलने वाले मनुज कथूरिया को दिल्ली की एक अदालत ने 50 हजार रुपए के बेल बॉन्ड पर जमानत दे दी है। कोर्ट ने कहा कि कथूरिया को अति-उत्साह में इस मामले में आरोपी बनाया गया। मनुज को 29 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।
SUV ड्राइवर आरोप: मनुज पर आरोप था कि उसने राजेंद्र नगर में पानी भरी सड़क पर तेज रफ्तार में गाड़ी निकाली, जिसकी वजह से कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट का दरवाजा टूट गया और पानी बेसमेंट में भर गया, जिसमें डूबने से 3 छात्रों की जान चली गई। दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि उन्होंने मनुज के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोप वापस ले लिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. एक अगस्त से हुए 3 बड़े बदलाव: कॉमर्शियल सिलेंडर ₹8.50 तक महंगा, 5 साल पुराना फास्टैग बदलना होगा
1 अगस्त 2024 से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 8.50 रुपए तक महंगा हो गया है। वहीं 5 साल से पुराने फास्टैग अब किसी काम के नहीं रहेंगे।
- कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 8.50 रुपए तक बढ़े 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 8.50 रुपए तक महंगा हो गया है। दिल्ली में दाम अब 6.50 रुपए बढ़कर ₹1652.50 हो गए हैं। पहले ये ₹1646 में मिल रहा था। 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
- ATF की कीमत ₹2,058 रुपए तक बढ़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महानगरों में एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतें बढ़ा दी हैं। इससे हवाई सफर महंगा हो सकता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में ATF 1,827.34 रुपए महंगा होकर 97,975.72 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गया है।
- तीन साल पुराने फास्टैग की KYC करानी होगी तीन साल पुराने फास्टैग की KYC अपडेट करानी होगी। इसके अलावा 5 साल या इससे पुराने फास्टैग को बदलना होगा।
8. हमास मिलिट्री चीफ की इजराइली हमले में मौत, 31 जुलाई को पॉलिटिकल चीफ की हत्या हुई थी
मोहम्मद दाइफ की ये तस्वीर टाइम्स ऑफ इजराइल ने शेयर की है।
हमास का मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ हवाई हमले में मारा गया है। इजराइली सेना ने दावा किया है कि दाइफ को गाजा के खान यूनिस में 13 जुलाई को मार दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमले में जिन 3 नेताओं की भूमिका थी, उनमें हमास का पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानियेह, मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ और गाजा का चीफ याह्या सिनवार शामिल थे। 31 जुलाई को हानियेह की हत्या हुई थी। हमास की टॉप लीडरशिप में अब सिनवार ही बचा है।
ईरान-इजराइल में जंग का खतरा: ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई ने कहा कि वे हानियेह की मौत का बदला लेंगे और इजराइल पर सीधा हमला करेंगे। वहीं इजराइल के PM नेतन्याहू ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, ‘इजराइल के लिए आने वाले दिन मुश्किल भरे हो सकते हैं। लेकिन हम हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।’
पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: मणिपुर में विस्थापितों और सुरक्षाबलों के बीच टकराव: शांति की मांग के लिए प्रदर्शन करने निकले लोगों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे (पढ़ें पूरी खबर)
- मानसून सत्र का नौवां दिन: रेल मंत्री बोले- हम काम करते हैं, रील नहीं बनाते: दो दिन पहले प्रियंका चतुर्वेदी बोली थीं- वे रेल नहीं, रील मंत्री बनना चाहते हैं (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज: हाईकोर्ट हिंदू पक्ष की 18 याचिकाएं एक साथ सुनेगा, दावा- ईदगाह गर्भगृह की जमीन पर (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: सुप्रीम कोर्ट ने पूछा-क्या CM हाउस में गुंडे होने चाहिए: बिभव को स्वाति की हालत पता थी फिर भी मारा, क्या सत्ता दिमाग पर चढ़ गई है (पढ़ें पूरी खबर)
- यूपी: लखनऊ में लड़की से बदसलूकी मामला- 2 IPS हटाए गए: योगी बोले- आरोपियों में एक पवन यादव, दूसरा मोहम्मद अरबाज, ये सपा के सद्भावना वाले (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का मुनाफा 127 गुना बढ़ा: 2 करोड़ से बढ़कर 253 करोड़ रुपए हुआ, शेयर 4% चढ़कर बंद (पढ़ें पूरी खबर)
- बिजनेस: अडाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा दोगुना हुआ: अप्रैल-जून तिमाही में प्रॉफिट 1,455 करोड़ रुपए रहा, शेयर 1.76% बढ़कर बंद (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: वेनेजुएला के राष्ट्रपति से फाइट करेंगे मस्क: मादुरो ने दी थी चुनौती, टेस्ला CEO ने स्वीकार कर कहा- हारा तो उन्हें मंगल की सैर कराऊंगा (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: ट्रम्प बोले- कमला कुछ साल पहले तक भारतीय थीं: अब अचानक अश्वेत हो गईं; उपराष्ट्रति हैरिस बोलीं- उनकी भाषा नफरती, दूसरों की इज्जत नहीं करते (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
स्टीव जॉब्स की जैकेट नीलाम होगी, 62 लाख रुपए तक बोली लगी
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पहनी लेदर जैकेट 62 लाख रुपए से भी ज्यादा कीमत में नीलाम हो सकती है। अमेरिका के बॉस्टन स्थित आर आर ऑक्शन इसे नीलाम कर रहा है। जॉब्स ने इस जैकेट के साथ 1983 में एक आइकॉनिक तस्वीर खिंचाई थी, जिसमें उन्होंने IBM की ओर मिडिल फिंगर दिखाई थी। इस जैकेट के लिए अब तक 8 बोलियां लग चुकी हैं।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
- ब्लैकबोर्ड-कोई मजबूरन देह बेच रही, कोई बलात्कार की शिकार:जलवायु परिवर्तन से वीरान हो गए गांव, ज्यादातर घरों में सिर्फ महिलाएं बचीं
- तेज धमाका और 20 फीट पानी में डूबे गांव: वायनाड में 400 घरों की बस्ती में सिर्फ 45 मकान बचे, नदी में बह रही लाशें
- खंडरा का ‘सरपंच’, पतला होना था, जीत गया ओलिंपिक गोल्ड: नीरज 14 की उम्र में 70 किलो के थे, जैवलिन फेंकी और बने चैंपियन
- इंग्लैंड-जापान में रोड शो करेंगे CM भजनलाल: इंवेस्टमेंट समिट के लिए NRI बिजनेसमैन से मिलेंगे, सौर ऊर्जा के लिए जमीन आवंटन की नई नीति की तैयारी
- आधी रात को दरवाजा तोड़कर ले गई पुलिस: आदिवासी की मौत के बाद 10 लाख में समझौता, 5 लाख एडवांस भी दिए
- सचिन ने जो फरारी बेची, वो फिल्म में दिखी: फिरोज खान ने नई मर्सिडीज को चकनाचूर किया; रोहित शेट्टी खुद खरीदी कार ब्लास्ट करते हैं
- सेहतनामा- हीरामंडी के एक्टर जेसन शाह थे सेक्स एडिक्ट: ड्रग्स-शराब जैसा ही है ये एडिक्शन, क्यों होता है, किसे है इस लत का ज्यादा रिस्क
- UP में योगी Vs केशव…क्या फिर बिगड़ेगा BJP का खेल: केशव ने 3 बार योगी की मीटिंग छोड़ी, क्यों पुलिस अफसरों से मिले
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link