[ad_1]
अजमेर | ऊंटड़ा में गुरुवार को हुए सम्मेलन में 70 जोड़ों का सादगी से निकाह हुआ। राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार ने संस्था को एक लाख रुपए की राशि भेंट की।
.
यूके की फैज वेलफेयर एड चैरिटी आर्गेनाइजेशन के ग्रुप वेडिंग प्रोग्राम के तहत यह आयोजन दावातुल हक संस्था ने किया। संस्था की ओर से बारातियों के लिए सभी इंतजाम किए गए। दुल्हन के परिवार द्वारा कोई खर्च नहीं किया गया। सभी जोड़ों को दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुएं संस्था द्वारा उपहार स्वरूप दी गई। मौलाना अय्यूब कासमी ने बताया कि शादियों को लेकर समाज में फिजूल खर्ची की जाती है, इसे रोकने के लिए ही यह आयोजन किया गया।
एमडी चोपदार ने मौजूदा दौर में ऐसे आयोजन की आवश्यकता बताई और आयोजकों को मुबारकबाद दी। उन्होंने डॉ सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन की ओर से एक लाख रुपये की सहयोग राशि भेंट की। इस मौके पर कारी अहमद अली फलाही, अंजुमन सैय्यद जादगान के अध्यक्ष सैयद गुलाम किबरिया चिश्ती, सैयद फजले हसन चिश्ती, रोहित तोषनीवाल और कारी फुरकान उपस्थित थे।
दावातुल हक संस्था की ओर से ऊंटड़ा में सामूहिक विवाह सम्मेलन।
[ad_2]
Source link