[ad_1]
पाली के इंद्रा कॉलोनी में घर में घुसे सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ने जाते हुए स्नेक केचर।
मानसून के इस दौर में सांपों का आवासीय बस्ती में आने का सिलसिला बढ़ा है। शहर के इंद्रा कॉलोनी में एक मकान के रसोई में सांप घुस गया। महिला किसी काम से गई बर्तनों के पास सांप को बैठा देख घबरा गई बाद में स्नेक केचर को बुलाकर सांप को जंगल में छुड़वाया तब जा
.
दरअसल पाली शहर के इंद्रा कॉलोनी में रहने वाले अशोक मौर्य के घर में सांप घुस गया। जो उनके रसोई घर में बर्तनों के बीच छुपकर बैठ गया। कुछ काम से उनकी मां रसोई में बर्तन रखने गई तो सांप को देख घबरा गई। और चिल्लाते हुए बाहर की और दौड़ी। बाद में इंद्रा कॉलोनी राजपूत छात्रावास के पास रहने वाले स्नेक केचर जगदीशसिंह को बुलाया। जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा और जंगल में छोड़ा।
[ad_2]
Source link