[ad_1]
एसीबी ने मामले में कार्रवाई करते हुए डिस्पेंसरी के बाबू हरेंद्र सिंह राजपूत, जयप्रकाश राजपुरोहित को गिरफ्तार किया।
जोधपुर में एसीबी की और से कार्रवाई करते हुए रिश्वत राशि लेते डिस्पेंसरी के दो कर्मचारियों को ट्रैप किया है। दोनों ने एक पूर्व कर्मचारी की पेंशन कागज बनवाने के नाम पर रिश्वत राशि की मांग की थी। इसको लेकर कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने परिवादी से 11
.
जानकारी देते हुए एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट जोधपुर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी। बताया कि उनकी पत्नी वीआरएस प्रकरण की फाइल पास करवाने की एवज में हरेंद्र सिंह राजपूत वरिष्ठ सहायक एवं जयप्रकाश राजपुरोहित सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ईएसआई चिकित्सालय की ओर से 15 हजार की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इस पर एसीबी जोधपुर के उपमहानिरीक्षक हरेंद्र महावर के सुपरविजन में एसीबी की स्पेशल यूनिट जोधपुर इकाई के उप अधीक्षक गोरधनराम के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। पुष्टि होने पर आज टीम की ओर से ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी हरेंद्र सिंह राजपूत और जयप्रकाश राजपुरोहित को परिवादी से 11 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को एसीबी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने लेकर आई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
एसीबी के उप अधीक्षक गोरधनराम ने बताया कि 31 जुलाई को परिवादी ने कार्यालय उपस्थित होकर बताया कि उनकी पत्नी ने हाल ही में वीआरएस लिया था। उनकी पेंशन बनवाने के लिए दो बार रिश्वत राशि यूडीसी हरेंद्र को दी जा चुकी है, लेकिन उसके बावजूद वो रिश्वत राशि मांग रहा था। इस पर ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए आज स्वास्थ्य सर्किल पर रिश्वत राशि लेते हरेंद्र को गिरफ्तार किया गया पूछताछ में उसने बताया कि उसने रिश्वत की राशि अपने वरिष्ठ अधिकारी के लिए लेना बताया। वरिष्ठ अधिकारी जयप्रकाश राजपुरोहित ने रिश्वत राशि स्वीकार की इस पर उसे भी गिरफ्तार किया गया मामले में अब अनुसंधान जारी है।
[ad_2]
Source link