[ad_1]
बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी
गुरुग्राम में भीषण गर्मी और उमस के बीच सोहना वासियों को बड़ी राहत मिली है। बुधवार शाम के समय अचानक मौसम बदल गया और आसमान में काले बादल छा गए व बारिश शुरू हो गई। बारिश होने से लोगों को उमस और भीषण गर्मी से राहत मिल गई।
.
एक घंटे तक झमाझम बारिश चलती रही। हालांकि इस बरसात के कारण कई जगह जल भराव की समस्या भी आई। रिकॉर्ड के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले हरियाणा में इस बार कम बारिश दर्ज की गई है। अब मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है।
अचानक बदला मौसम
कस्बे में बुधवार की शाम करीब 6 बजे के बाद वर्षा शुरू हुई। इससे मौसम में ठंडक बढ़ गई है। उससे पहले पूरा दिन उमस भरी गर्मी के कारण लोग परेशान रहे। लोगों की तरफ से खुद को गर्मी से बचाने के प्रयास किए गए। मौसम में बदलाव के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
बारिश के बाद सड़क पर भरा पानी
कई जगत भरा पानी
सोहना में करीब 1 घंटे तक हुई बारिश के कारण कई जगह जल भराव की स्थिति बन गई। सोहना फवारा चौक, अस्पताल मार्ग, बाईपास पर कई जगह जल भराव के कारण लोगों को परेशानी हुई। लेकिन इस झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत जरूर दिला दी है।
[ad_2]
Source link