[ad_1]
एस.वी .पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने इंटर स्कूल फैंसी ड्रेस, स्टोरी टेलिंग और विभिन्न एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया । ये सभी प्रतियोगिताएं भारतीय विद्या भवन, प्रताप नगर में 30 जुलाई और 31 जुलाई को आयोजित की गई । 30 जुलाई को आयोजित फैंसी ड्
.
भारतीय लोककथा पर आधारित स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं की छात्रा परी अठवानी ने भाग लिया । परी अठवानी ने मणिपुर की लोक कथा ‘ तपता ‘ को प्रभावशाली ढंग से सुनाया। कथा वाचन में उन्होंने स्वयं द्वारा निर्मित हैंड पपेट का प्रयोग किया जिसकी सभी ने बहुत सराहना की । इंटर स्कूल एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत स्कूल ने लॉन्ग जंप, हाई जंप और शार्ट पुट प्रतियोगिताओं में भाग लिया ।
लॉन्ग जंप प्रतियोगिता में बॉयज कैटेगरी में राहुल शर्मा और कुणाल गुप्ता ने भाग लिया । लॉन्ग जंप गर्ल्स कैटेगरी में नंदिनी सेन और हेमा सिकरवार ने भाग लिया। हाई जंप में प्रेम भारवानी ने अपनी कला का प्रदर्शन किया । शॉट पुट प्रतियोगिता में स्कूल के ऋषभ मीणा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरांवित किया।
[ad_2]
Source link