[ad_1]
बिजली घर के बाहर प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण
नारनौंद में ग्रामीणों ने बिजली घर पर ताला जड़ कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है। जिसके चलते पूरे गांव में बिजली नहीं है।
.
उन्होंने इसके लिए नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम रामकुमार गौतम से भी गुहार लगाई। लेकिन अधिकारियों ने उनकी बात को भी अनसुना कर दिया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बास के बिजली घर पर ताला जड़ दिया।
गांव बास बादशाहपुर के ग्रामीण रामदिया, प्रदीप, सुंदर ने बताया कि गांव में पिछले तीन दिनों से ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है। इसके लिए बिजली निगम के अधिकारियों के बार-बार चक्कर काट चुके हैं। लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया।
विधायक के कहने पर भी नहीं रखा ट्रांसफॉर्मर
मंगलवार को उन्होंने नारनौंद के विधायक रामकुमार गौतम से भी उनकी समस्या का समाधान करवाने के लिए गुहार लगाई। जिस पर विधायक ने बिजली निगम के एसडीओ को ट्रांसफॉर्मर रखने को कहा। लेकिन उसके बावजूद भी उनका ट्रांसफॉर्मर नहीं रखा गया।
वहीं दूसरी तरफ इस बार गर्मी भी भयंकर पड़ रही है। गर्मी से बुजुर्गों व बच्चे तो बेहाल हैं ही हर आदमी गर्मी से बेहाल है। उनकी गली में एक महिला को 7 दिन पहले ही बच्चा हुआ है। 3 दिन से लाइट के बिना उसे मासूम बच्चे का भी रो-रो कर बुरा हाल है।
XEN के आश्वासन के बाद हटे ग्रामीण
जब ग्रामीणों को उनकी समस्या का समाधान नहीं होते दिख तो उनके सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने बिजली निगम बास के प्रांगण में धरना शुरू कर दिया। बिजली निगम के कार्यालय पर ताला जड़ दिया। जिसके चलते पूरे बास व आसपास के गांवों की बिजली बाधित रही। हांसी XEN सुरेंद्र महरा के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया और रात 8 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है। अगर उनका ट्रांसफॉर्मर नहीं रखा गया तो रात में 8 बजे फिर से वह बिजली घर को ताला जड़ देंगे।
[ad_2]
Source link