[ad_1]
पिछले दिनों हुई बरसात से सेंट्रल लैब के बाहर भरा पानी।
कोटा| एमबीएस अस्पताल की सेंट्रल लैब का ड्रेनेज सिस्टम 10-15 मिनट की बरसात में फेल हो जाता है। स्थिति यह हो जाती है कि बारिश के साथ शौचालयों का दूषित पानी सेंट्रल लैब में भर जाता है। इससे सैंपल लेने व जांच का काम प्रभावित होता है। मरीजों में संक्रमण क
.
दरअसल, सेंट्रल लैब काफी पहले से बनी हुई है। कभी-कभी इसका रिनोवेशन हुआ, लेकिन ड्रेनेज सिस्टम दुरस्त नहीं किया। जेकेलोन अस्पताल का पीड्रियाट्रिक वार्ड और एमबीएस के नया ओपीडी बनने पर बीच में बनाई सड़क ऊंची कर दी। इस कारण पानी लैब में भरने लगा। लैब में प्रतिदिन 7500 से अधिक जांचें होती हैं।
^पिछले दिनों प्रभारी सचिव को भी इस बारे में बताया था। इसके लिए एस्टीमेट बनवाकर पैसा ट्रांसफर करवा दिया है। जल्द इसका काम शुरू होगा।
– डॉ. धर्मराज मीना, अधीक्षक, एमबीएस अस्पताल, कोटा
[ad_2]
Source link