[ad_1]
जिला परिषद में जल्द ही टाउन प्लानर, अभियंता, कंप्यूटर ऑपरेटर, माली, सुरक्षा प्रहरी आदि के 40 पदों पर संविदा के आधार पर बहाली होगी। अगले सप्ताह इसका इश्तेहार जारी कर दिया जाएगा। मैनपावर की कमी को देखते हुए जिला परिषद बोर्ड पहले ही संविदा पर सहायक व कन
.
विशेष प्रमंडल व ग्रामीण विकास विभाग के अभियंताओं को जिला परिषद में अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि कर्मियों की बहाली हो जाने से परिषद के कामकाज में तेजी आएगी। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
सिविल वर्क के लिए अभियंताओं, नक्शा विभाग में टाउन प्लानर, अमीन की जरूरत
नक्शा विभाग के लिए टाउन प्लानर, एक सहायक व 2 कनीय अभियंता, एक अमीन, कंप्यूटर ऑपरेटर, लिपिक, वरीय लिपिक आदि की बहाली होगी। जिप सदस्यों की सुझाई योजनाओं के एस्टिमेट बनाने व अन्य कार्यों के लिए 1 कार्यपालक, 2 सहायक व 4 कनीय अभियंता बहाल करने की तैयारी है। निरीक्षण भवन, न्यू टाउन हॉल, जिला परिषद कार्यालय के लिए 10-12 सुरक्षाकर्मी, 2-3 माली, 2 चालक, 8-10 चतुर्थ वर्गीय कर्मी आदि की जरूरत है।
इन कारणों से जिला परिषद में संविदा पर बहाली जरूरी
1. 60% स्थायी कर्मी रिटायर, भाड़ा वसूलनेवाला कोई नहीं
जिला परिषद के 60 % स्थायी कर्मी रिटायर कर चुके हैं। अभियंताओं के पद खाली हो गए हैं। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के वाहनों के लिए चालक नहीं हैं। चपरासी ही सुरक्षा प्रहरी का काम कर रहे हैं। जिलेभर में परिसंपत्तियां हैं, पर अमीन सिर्फ एक है। 700 से अधिक दुकानों, भवनों का भाड़ा वसूलने के लिए भी मैनपावर नहीं है।
2. एक भी टाउन प्लानर नहीं, नक्शे के 20 आवेदन लंबित
जिला परिषद के पास एक भी स्थायी अभियंता नहीं है। इससे जिप सदस्यों की अनुशंसित योजनाओं का समय पर भौतिक सत्यापन नहीं हो पाता है। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में भवनों के निर्माण के लिए न तो टाउन प्लानर है, न जमीन ऑनलाइन नक्शा पास करने के लिए कोई मैनपावर। नक्शे के 20 आवेदन लंबित पड़े हुए हैं।
[ad_2]
Source link