[ad_1]
दिल्ली की बिल्डिंग के बेसमेंट में कोचिंग में बच्चों की मौत के बाद इंदौर में प्रशासन ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर जांच की। 14 बिल्डिंग (बेसमेंट भी शामिल) सील किए गए। 10 बेसमेंट में अलग-अलग उपयोग या सुरक्षा मानकों में सही नहीं पाए जाने पर सील किए, वहीं
.
जूनी इंदौर एसडीएम घनश्याम धनगर के साथ निगम के अधिकारी, फायर सेफ्टी अधिकारी भंवरकुआं क्षेत्र पहुंचे। यहां मां शारदा लाइब्रेरी, ज्ञान पंख लाइब्रेरी, अभ्यास लाइब्रेरी बेसमेंट में चलती मिली। आने-जाने का रास्ता भी एक ही था। जिस तरह दिल्ली में घटना हुई, मंजर पूरा वैसा ही था।
टीम ने अभ्यास लाइब्रेरी, विवेकानंद इंस्टिट्यूट, शृंखला आईएएस, स्कॉलर्स करियर एकेडमी, फिजिक्सवाला विद्यापीठ, मां शारदा लाइब्रेरी, स्वास्तिक लाइब्रेरी, ज्ञानपंख लाइब्रेरी, ड्रीम अचीवर्स लाइब्रेरी, भोलाराम उस्ताद मार्ग, ज्ञानोदय लाइब्रेरी, भोलाराम उस्ताद मार्ग, स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी हाउस, भोलाराम उस्ताद मार्ग, अभ्यास लाइब्रेरी इंद्रपुरी शाखा, प्राचुर्य भोजनालय आदि पर कार्रवाई की गई।
जिन्होंने अनुमति नहीं ली, उनके संचालकों पर कार्रवाई
स्कॉलर्स करिअर अकादमी का क्लासरूम बेसमेंट में संचालित हो रहा था। इसे भी सील किया गया। विवेकानंद इंस्टिट्यूट कोचिंग संस्थान व स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी हाउस, ड्रीम अचीवर्स लाइब्रेरी, ज्ञानोदय लाइब्रेरी लोहे के एंगल व प्लाय की छत के ऊपर बिना अनुमति के चलती मिली। इन्हें भी मौके पर सील किया गया। इनके संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
एक नई कमेटी गठित की
कलेक्टर ने मंगलवार को एक और समिति एवं जांच दल का गठन किया है। जांच दल मौके पर जाकर अग्नि सुरक्षा, विद्युत सुरक्षा और वर्षा के दौरान जल निकासी के पर्याप्त उपाय एवं आकस्मिक स्थितियों के निराकरण संबंधी उपाय, प्रबंधों की जांच करेगा। कमेटी में निगम अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन को अध्यक्ष बनाया है। पुलिस उपायुक्त हंसराज सिंह, अपर कलेक्टर रोशन राय, प्रमुख अधीक्षक अग्नि शमन सेवाएं शशिकांत कनकने और कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल हितेंद्र कुमार को सदस्य बनाया है।
रिपोर्ट संभागायुक्त ने बुलाई
संभागायुक्त दीपक सिंह ने सभी कलेक्टर को कहा है कि वे ऐसी बिल्डिंगों की जांच करें, जहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं। बेसमेंट में संचालित कोचिंग क्लासेस, हॉस्पिटल, होस्टल्स, लायब्रेरी
सभी की जांच करें।
[ad_2]
Source link