[ad_1]
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और फॉर्च्यूनर गाड़ी
हिसार जिले में एबीवीटी पुलिस टीम ने तीन व्यक्तियों को काबू कर चोरी की फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की है। आरोपियों की पहचान माजरा प्याऊ निवासी अनिरूद्घ, सुंदकन कलां निवासी सचिन और पेटवाड़ निवासी सीकू के रूप में हुई है।
.
एबीवीटी टीम प्रभारी उप निरीक्षक नर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान हिसार बायपास बरवाला मौजूद थी। इसी दौरान जींद रोड बाइपास बरवाला पुल के नीचे चोरी की गाड़ी सहित तीन व्यक्तियों के मौजूद होने के बारे में सूचना मिली।
पुलिस टीम बिना किसी देरी के बताए गए स्थान पहुंची तो वहा एक फॉर्च्यूनर गाड़ी खड़ी दिखी। पुलिस टीम ने फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार तीन युवकों को काबू किया। गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी से ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बरामद किए गए।
उप निरीक्षक नर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच करने पर पाया गया कि गाड़ी पर नकली नंबर प्लेट लगाई हुई थी। रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर अंकित रजिस्ट्रेशन संख्या और गाड़ी पर लगी नंबर प्लेट के नंबर अलग पाए गए।
मोहाली से चुराई फॉर्च्यूनर गाड़ी
जांच अधिकारी नर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने गाड़ी 23-24 जुलाई की रात में मोहाली से चोरी की है। आरोपियों ने गाड़ी पर किसी अन्य क्रेटा की नंबर प्लेट प्रयोग की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
[ad_2]
Source link