[ad_1]
धरने पर बैठे बार एसोसिएशन के सदस्यों को समर्थन देने पहुंचे व्यापार मंडल के पदाधिकारी।
सिरसा में रानियां तहसील को सब डिवीजन बनाए जाने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन ने बुधवार को रानियां बंद का आह्वान किया है। कल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सिरसा आगमन पर रानियां के सभी बाजार, स्कूल व अनाज मंडी बंद रहेगी।
.
मंगलवार को व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव भूवनेश मेहता ने कहा कि वे बार एसोसिएशन रानियां के धरने का समर्थन करते हुए 31 जुलाई बुधवार को बाजार बंद रखेंगे। इसके लिए उन्होंने अधिवक्ताओं के साथ बाजार में जाकर सभी व्यापारी, दुकानदारों से आह्वान किया कि वे सभी 31 जुलाई बुधावार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर बार एसोसिएशन का सहयोग करें।
क्षेत्रवासी वर्षों से कर रहे मांग
उन्होंने कहा कि वे तन-मन-धन से बार एसोसिएशन के साथ हैं। रानियां तहसील को उपमंडल का दर्जा दिया जाना क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग है। जिसे लेकर बार एसोसिएशन 17 जलाई से लगातार धरने पर बैठा है।
लोगों को उपमंडल स्तर के कार्य करवाने के लिए 60 किलोमीटर दूरी तय करके ऐलनाबाद जाना पड़ता है। जिससे समय की बरबादी होती है साथ में आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। सरकार शीघ्र रानियां को उपमंडल का दर्जा दें, जिससे लोगों को समय की बचत के साथ-साथ आर्थिक हानि भी ना हो।
प्रतिष्ठान बंद कर सरकार के प्रति रोष
व्यापार मंडल के युवा प्रधान सोनू ग्रोवर का कहना है कि 31 जुलाई को सभी व्यापारी व दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठान, दुकानें बंद करके सरकार के प्रति रोष व्यक्त करेंगें। जिससे रानियां को उपमंडल का दर्जा मिल सके।
[ad_2]
Source link