[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में में खेत जोतने जा रहे किसान की ट्रैक्टर पलटने से दबकर मौत हो गई। हादसा होते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर के नीचे से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
Trending Videos
मामला बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अलाहदीपुरा का है। यहां के निवासी मुरारीलाल (60) खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। मंगलवार को वह खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे। तभी खेत से पहले चढ़ाई का रास्ता आ गया। चढ़ाई पर ट्रैक्टर चढ़ाते समय ट्रैक्टर आगे से उठकर पलट गया।
किसान ट्रैक्टर के नीचे दब गया। हादसा होते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। इसके बाद कई लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सभी विफल रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किसान को बाहर निकाला। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। किसान की मौत की खबर लगते ही परिजनों की चीखें निकल पड़ी। थाना प्रभारी पारुल मिश्रा ने बताया कि किसान की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हुई है। वह खेत जोतने के लिए अकेले जा रहे थे। तभी हादसा हो गया। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
[ad_2]
Source link