[ad_1]
नई दिल्ली. करीना कपूर खान इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. करीब 24 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव बेबो अपनी फिल्मों के साथ अपनी पसर्नल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहती हैं. कपूर खानदान की बेटी ने सैफ अली खान से शादी की और पटौदी खानदान की बहू बनीं. उनके दो बेटे तैमूर और जेह हैं. प्रतिष्ठित हिंदू परिवार से होने के बाद भी जब करीना ने सैफ अली खान से शादी का फैसला लिया था तो उनकी काफी आलोचना हुई थी. हिंदू होकर मुस्लिम से शादी करने पर कई बार एक्ट्रेस को लेकर ये सवाल भी उठे, लेकिन उन्होंने प्यार को धर्म से ऊपर रखा. लेकिन सवाल ये कि करीना किस धर्म को मानती हैं हिंदू या मुस्लिम? इस राज से पर्दा उनके बेटों तैमूर अली खान और जेह की नैनी ललिता डिसिल्वा ने उठाया है.
करीना कपूर खान कैसी मां हैं? क्या काम के साथ वह अपने बच्चों के लिए टाइम निकाल पाती हैं? उनके बेटों के साथ उनका बिहेवियर कैसा होता है? वो किस धर्म को फॉलो करती हैं? क्या सैफ अली खान और करीना के घर में घरवालों और स्टाफ के बीत भेदभाव किया जाता है? ऐसे कई सवालों का जवाब तैमूर और जेह की नैनी ललिता डिसिल्वा ने दिया है. उन्होंने जो जवाब दिया, वो जान आप हैरान हो जाएंगे.
हिंदू या मुस्लिम किस धर्म को मानती हैं करीना
तैमूर और जेह की नैनी ललिता डिसिल्वा इन दिनों सुर्खियों में हैं. ललिता डिसिल्वा ने हाल ही में सैफ और करीना से जुड़े उन सवालों का जवाब दिया, जिनको लोग सालों से जानना चाहते हैं. हिंदी रश से बातचीत करते हुए ललिता ने बेबो के धर्म और उनकी आस्था को लेकर बात की. उन्होंने बताया, ‘अपनी मां बबिता कपूर की तरह क्रिश्चियैनिटी को फॉलो करती हैं. लेकिन मुझसे अक्सर बोलती थीं कि अगर आप चाहें तो बेटों को भजन सुना सकती हैं तो मैं अक्सर उनके बेटों को भजन सुनाती थी. हां, वह मुझे खासतौर पर एक पंजाबी भजन ‘एक ओंकार’ प्ले करने के लिए भी कहती थीं. उन्हें पता है कि बच्चों के आस-पास का माहौल पॉजिटिव होना चाहिए.’
कैसी मां हैं करीना?
करीना की तारीफ करते हुए ललिता डिसिल्वा ने कहा- ‘करीना अपने बच्चों से बहुत प्यार करती हैं. वह बेहद डिसिप्लिन्ड हैं और मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि उनकी मां (बबीता) भी बहुत ही डिसिप्लिन्ड हैं. ललिता ने आगे कहा, ‘मैंने करीना के बचपन को व्यक्तिगत रूप से नहीं देखा है, लेकिन उन्होंने जो कहा जाता है, उससे मुझे पता चला कि उनकी मां भी उनकी तरह बेहद अनुशासित थीं. वह हमेशा उनकी पढ़ाई पर ध्यान देती थीं और एक टाइम टेबल बनाए रखती थीं और निश्चित करती थीं कि करीना उसका पालन करें.’
घरवालों और स्टाफ के लिए अलग-अलग बनता है खाना?
बातचीत में उन्होंने आगे घरवालों और स्टाफ के बीच भेदभाव और खाने को लेकर बात की. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि घर में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होता. तैमूर और जेह की नैनी ललिता डिसिल्वा ने कहा, ‘वे बहुत ही सरल लोग हैं. मॉर्निंग रूटीन ऐसा होता है कि स्टाफ, करीना और सैफ, हम सभी एक जैसा खाना खाते हैं. ऐसी कोई बात नहीं है कि स्टाफ के लिए अलग से खाना होगा. एक जैसा खाना और खाने की क्वालिटी भी सेम. कितनी ही बार तो ऐसा भी हुआ कि हम सबने एक साथ खाना खाया है.
Tags: Kareena Kapoor Khan, Saif ali khan
FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 07:16 IST
[ad_2]
Source link