[ad_1]
आग लगने के बाद पंपहाउस से निकलता धुआं।
सीकर में कलेक्टर ऑफिस के पीछे स्थित पंप हाउस में आज ट्रांसफार्मर में हुए फाल्ट के बाद अचानक मशीनों में आग लग गई। इस आग में एक प्राइवेट इंजीनियर झुलस गए। जिन्हें इलाज के लिए एसके अस्पताल में भर्ती किया गया है।
.
पंपहाउस के कर्मचारी श्यामलाल ने बताया कि पंप हाउस के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में अचानक फाल्ट हुआ। इसके बाद अंदर मशीनों में एक के बाद एक आग लगना शुरू हुई। उस वक्त अंदर मेरे अलावा कर्मचारी नारायण और प्राइवेट ठेकेदार का इंजीनियर प्रकाश मौजूद था। आग लगती देख हम तीनों ने वहां से भागने की कोशिश की। श्यामलाल और नारायण तो भागकर निकल आए। लेकिन प्रकाश भागते वक्त वहीं गिर गया। जिससेे वह आग की चपेट में आ गया।
श्यामलाल ने बताया कि ट्रांसफार्मर में कल से ही तार में फाल्ट था। इस बारे में हमने बिजली विभाग की टीम को अवगत भी करवाया था। जिन्होंने आकर यहां पर जॉइंट किया था। लेकिन इसके बाद भी फाल्ट हुआ।
पंपहाउस के सामने निजी अस्पताल के डॉ. रमाकांत टीबड़ा ने बताया कि पहले ट्रांसफार्मर में आग लगी और इसके बाद पंप हाउस में रखी मशीनों में आग लगना शुरू हुई। धुआं निकलता देख सामने से हॉस्पिटल का स्टाफ और मैं आया। अस्पताल के फायर इक्विपमेंट से आग बुझाने की कोशिश की गई। अंदर एक शख़्स मौजूद था। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद एसके हॉस्पिटल भेजा गया।
पंपहाउस के पास ही कलेक्टर,एसपी आवास
जिस पंप हाउस में यह हादसा हुआ उसके टच में ही सीकर के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का निवास है।
[ad_2]
Source link