[ad_1]
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का अगस्त महीने से लाभ लेने के लिए पंजीयन कराने के लिए अब केवल 1 दिन का समय हैं। इस माह 31 जुलाई तक पंजीकरण नहीं करने वाले परिवारों को योजना का लाभ लेने के लिए 3 महीने तक इंतजार करना पड़ेग
.
इसके साथ ही 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा भी मुफ्त मिलेगा। योजना के तहत जिले के सभी वंचित परिवार अपनी एसएसओआईडी या ई-मित्र के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं, जिससे 1 अगस्त 2024 से योजना का लाभ मिल सके। इसके बाद नियमानुसार 3 माह बाद यानी 1 नवंबर से योजना का लाभ मिल सकेगा। कई बार परिवार का पंजीकरण नहीं होने और बीमारियां या दुर्घटना होने की स्थिति में परिवार निशुल्क उपचार से वंचित रह जाते हैं और उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान होता है। इसलिए आयुष्मान आरोग्य योजना में पंजीयन जरुरी है।
योजना में इनका होगा निशुल्क पंजीयन
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011, लघु एवं सीमांत किसान, संविदा कर्मियों, कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित और ऐसे ही परिवारों के लिए बीमा का प्रीमियम सरकार वहन करेगी। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का भी बीमा प्रीमियम सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। ऐसे सभी परिवारों का निशुल्क पंजीकरण अपने आप हो रहा है। अन्य सभी परिवार 850 रुपए का प्रीमियम जमा कराकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
[ad_2]
Source link