[ad_1]
फरीदाबाद में ज्ञापन देने पहुंचे कंप्यूटर ऑपरेटर्स।
फरीदाबाद में अब सरकारी कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर भी हड़ताल पर जाने की तैयारी में हैं। इसके कारण लोगों को सरकारी दफ्तरों में अपना काम करने के लिए परेशान होना पड़ सकता है। वे सर्विस पक्की करने के साथ सरकार पर अन्य मांगों को लागू करने के लिए
.
हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज संघ के आह्वान पर फरीदाबाद के सरकारी विभागों में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर आज मंगलवार को आधा दिन की हड़ताल पर रहे। जिला उपायुक्त, अतिरिक्त जिला उपायुक्त कार्यालय, तहसील, उप-तहसील के कर्मचारियों ने आज आधे दिन के लिए अपना काम बंद रखा। बाद में उपायुक्त को सरकार के नाम मांग पत्र सौंपा है।
कंप्यूटर ऑपरेटर का कहना है कि सरकार रेगुलाईजेशन पॉलिसी के तहत सभी कंप्यूटर ऑपरेटरस को पक्का करना चाहिए। हरियाणा कौशल रोजगार निगम में भेजे गए सभी DITS कर्मचारियों को DITS में फिर से शामिल किया जाना चाहिए। सभी को कार्य पद अनुसार सामान का काम वेतन दिया जाना चाहिए। पिछले 15 जुलाई से करनाल में कई साथी धरने पर बैठे हुए। लेकिन सरकार से कोई दौर की बातचीत होने के बावजूद भी कोई निष्कर्ष अभी तक नहीं निकला है।
आज फरीदाबाद में आधे दिन का काम बंद कर अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नाराज़गी ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा कि आज शाम तक उनकी मांगों पर कुछ हल नही निकला तो एक अगस्त से पूरी तरह से काम बंद करके सरकार के खिलाफ़ उतार आएंगे।
कंप्यूटर ऑपरेटरों की ये हैं मांगे
1- DITS का केंद्रीयकरण करते हुए बजट का प्रावधान किया जाए।
2- सभी कार्यरत कर्मचारियों के पद सर्जित किया जाएं।
3- हरियाणा सरकार द्वारा जो नियमितीकरण की पॉलिसी तैयार की जा रही है उसमें DITS के अधीन कार्य कर्मचारियों को शामिल करते हुए नियमित किया जाए।
4- हरियाणा कौशल रोजगार निगम में भेजे गए सभी DITS कर्मचारियों को DITS में फिर से शामिल किया जाए।
5- क्रांतिकारी पद अनुसार सामान कम वेतन दिया जाए।
6- DITS रेड क्रॉस के समक्ष DITS के अधीन कार्य सभी कर्मचारियों को भी लाभ प्रदान किया जाए।
[ad_2]
Source link