[ad_1]
मध्यप्रदेश के सिंगरौली में सोमवार को 3 साल की मासूम 100 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। जिला प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम ने महज साढ़े चार घंटे में उसे बाहर निकाल लिया लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। सोमवार को ही उसका तीसरा जन्मदिन भी था।
.
सिंगरौली से करीब 30 किमी दूर बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव में ये हादसा हुआ। सोमवार शाम करीब 4 बजे तीन साल की सौम्या साहू अपने पिता पिंटू साहू के साथ खेत पर गई थी। पिता काम में व्यस्थ हो गए और बच्ची खेलते-खेलते खुले बोरवेल के पास चली गई। पैर फिसलने से बोरवले में गिर गई। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई।
परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जिला प्रशासन और एसडीईआरएफ की टीम ने शाम करीब 6 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। तीन जेसीबी से खुदाई शुरू की गई। बच्ची जहां गिरी थी इससे करीब दस-पंद्रह फीट दूर तीन जेसीबी से खुदाई की जाने लगी। दो जेसीबी समानांतर खुदाई कर रही थीं वहीं एक जेसीबी से बोरवेल और समांतर खुदाई के बीच वाली जगह में खुदाई करके मिट्टी हटाई जा रही थी।
खेत के इसी बोरवेल में गिरी थी मासूम सौम्या।
आखिरकार रात करीब साढ़े 10 बजे प्रशासन ने बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाल लिया। साढ़े चार घंटे तक बिना रूके चले इस ऑपरेशन के बाद बच्ची को बाहर निकालकर प्रशासन की टीम ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से उसे बैढ़न के सरकारी अस्पताल रवाना किया। रात करीब 11.30 बजे बैढ़न सीएमएचओ डॉ. निखिल जैन ने सौम्या के मौत की पुष्टि की। डॉ. जैन ने बताया कि सौम्या के फेफड़े में काफी पानी भर गया था। बोरवेल में पहले से ही पानी होने और बारिश का पानी भी बोरवेल में जाने के कारण सौम्या जब उसमें गिरी तो उसकी मौत कुछ ही समय में हो गई होगी।
पूरे ऑपरेशन को कलेक्टर-एसपी ने किया मॉनिटर
कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और एसपी निवेदिता गुप्ता भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरे ऑपरेशन को खुद मॉनिटर किया। उनके ही निर्देश के कारण ऑपरेशन तेज गति से चला। बारिश का सीजन होने के कारण और बोरवेल में पहले से ही पानी भरा होने के कारण ऑपरेशन आसान नहीं था इसलिए दोहरी चुनौती थी कि ऑपरेशन तेजी से भी चलना चाहिए और जल्दबाजी में मिट्टी भी नहीं धंसनी चाहिए। हालांकि काफी सक्रियता और एहतियात के बाद भी बच्ची को नहीं बचाया जा सका।
तीन जेसीबी से बिना रूके करीब साढ़े चार घंटे तक खुदाई की गई।
घटना की टाइम लाइन
- शाम 4 बजे सौम्या बोरवेल में गिरी।
- शाम 6 बजे से तीन जेसीबी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू।
- शाम 7 बजे कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे।
- रात 10.30 बजे सौम्या को बोरवेल से बाहर निकाला गया।
- रात 11.30 बजे बैढ़न अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
[ad_2]
Source link