[ad_1]
जिला खनन टास्क फोर्स के कार्यों की समीक्षा
पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला खनन टास्क फोर्स के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान जिले में सभी बालूघाट संचालन व अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, ईंट भट्ठा संचालन व अवैध संचालकों पर कार्रवाई, रॉयल्टी
.
क्षेत्र का करें दौरा
उपायुक्त ने खनन टास्क फोर्स को निर्देश दिया कि लगातार क्षेत्र दौरा कर अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी करें तथा एनजीटी के गाइडलाइन के आलोक में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें । जिला परिवहन पदाधिकारी और एसडीएम को बिना नंबर प्लेट के वाहन, ओवरलोडिंग के विरुद्ध कार्रवाई में वाहनों के जब्ती का निदेश दिया गया। उन्होने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि खनन कार्य विभागीय प्रावधानों के अनुसार ही हो, रोस्टर बनाकर बालू घाट पर खनन की जांच करें।
टास्क फोर्स को दिए कई निर्देश
जिला खनन टास्क फोर्स को निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन और भंडारण नहीं हो जिससे कि सरकारी राजस्व की क्षति हो। अवैध खनन पर चालान काटने और सुसंगत कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
प्रदूषण बोर्ड को जिला अन्तर्गत सभी ईंट भट्टों का निरीक्षण करने का निदेश दिया गया, साथ ही संचालित वित्तीय वर्ष में सभी ईट भट्टों से शत प्रतिशत राजस्व वसूली की बात कही गई। खनन प्रभावित क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण उपाय पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
[ad_2]
Source link