[ad_1]
हरियाणा के अंबाला पहुंचे शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि वे हरियाणा के सिखों को अकेला नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि रिंग रोड के साथ सर्विस लाइन बनाने के लिए वे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे। चंदूमाजरा ने हरिया
.
चंदूमाजरा सोमवार को अंबाला में श्री पंजोखरा साहिब पहुंचे। गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के बाद उन्होंने संगतों को श्री गुरु हरकृष्ण साहिब जी के प्रकाशोत्सव की बधाई दी। इस मौके हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान भूपिंदर सिंह असंध ने पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने गुरु घरों में व्यवस्थाओं को ओर सुचारु करने की बात भी कही।
प्रेम सिंह चंदू माजरा ने कहा कि हरियाणा में सिखों और पंजाबियों की बड़ी संख्या है, जिन्हें एकजुट कर आगामी सत्ता में भागीदार बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा श्री पंजोखड़ा साहिब के पास से निकलने वाले रिंग रोड पर गुरुघर आने वाली संगतों के लिए न कोई एग्जिट रखा गया है और न ही सर्विस लाइन बनाई गई है। इसको लेकर वह दिल्ली में नितिन गडकरी से मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा की संगत भी चाहती है कि एचएसजीएम कमेटी के चुनाव जल्दी हों। लेकिन अभी विधान सभा चुनाव के बाद ही हो पाएंगे। वहीं हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान भूपिंदर सिंह असंध ने सुखबीर सिंह बादल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हम उन्हें प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा को हरियाणा का इंचार्ज लगाने की अपील करते रहे लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी।
उन्होंने कहा कि वो सभी गुरु घरों में निर्माण कार्य करवाने के साथ साथ अन्य व्यवस्थाओं को भी मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि संगतों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
[ad_2]
Source link