[ad_1]
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस, बीडीएस इंटर्नशिप के छात्रों ने मानदेय नहीं बढ़ने के कारण काम करने से इनकार कर दिया है। मांग पूरी नहीं होने को लेकर उन्होंने सोमवार को रैली निकाली और एमवायएच के गेट पर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही इंदौर सहित प्रदेश के 16
.
दरअस प्रदेश में एमबीबीएस और बीडीएस के छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान सरकार 13 हजार 409 रुपए देती है। इसे बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा था। उनका कहना है कि जिम्मेदारी और सेवा के अनुपात में यह राशि कम है। किराया, भोजन, परिवहन और अध्ययन सामग्री सहित दिनचर्या की जरूरतों को पूरा करने में गंभीर कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस इंटर्नशिप के छात्रों ने मानदेय नहीं बढ़ने के कारण काम करने से इनकार कर दिया है। मांग पूरी नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है।
मेडिकल कॉलेज डीन को लिखे पत्र में कहा गया है कि अप्रैल 2024 से इंटर्नशिप शुरू हो चुकी है लेकिन जितना पैसा दिया जा रहा है, वह कम है। योग्यता और काम के घंटों के हिसाब से यह राशि कम है। दूसरे राज्यों में दी जाने वाली राशि की तुलना में आधी है। हमारी वार्षिक फीस 1 लाख रुपए है जो पिछली कक्षाओं में ली जाने वाली फीस की तुलना में दोगुनी है। वित्तीय दबाव के कारण कार्यक्षमता प्रभावित हो रही है। सोमवार को उन्होंने प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि वे मांगे नहीं नहीं होने तक काम नहीं करेंगे।
किस राज्य में कितना
राज्य- स्टायपेंड प्रतिमाह
असम = 36,220 रुपए
पश्चिम बंगाल = 32,000 रुपए
कर्नाटक = 30,000 रुपए
मेघालय = 30,000 रुपए
[ad_2]
Source link