[ad_1]
आजसू ने सीसीएल परियोजना पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
गिरिडीह आजसू पार्टी का एक शिष्टमंडल सोमवार को बनियाडीह स्थित सीसीएल कार्यालय पहुंचकर व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। इसकी अगुवाई आजसू पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुमित गौरव उर्फ कंपू यादव कर रहे
.
सुविधाओं का है घोर अभाव
कहा कि सीसीएल क्षेत्र में पानी, बिजली, शिक्षा, नाली निर्माण सड़क निर्माण का घोर अभाव है। लेकिन सीसीएल के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस बाबत सुमित गौरव उर्फ कंपू यादव ने कहा कि बनियाडीह और पपरवाटांड इलाकों में खुलेआम जमीन का अतिक्रमण हो रहा है। लेकिन सीसीएल के अधिकारी चुपी साधे हुए है। कर्मचारी रिटायर्ड हो जाने के बाद बिना जांच के NOC दे दिया गया है और क्वार्टर भी खाली किया गया है।
माइंस की जमीन में बन रहा घर
साथ ही सीसीएल के जमीन को कब्जा कर घर बना दिया गया है। इस तरह से सीसीएल क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार फैला हुआ है और यह धीरे-धीरे रुकने की वजह बढ़ रहा है किसी को लेकर आज हम लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर एक आवेदन दिया है और कई बातों को लेकर ब्यौरा भी उपलब्ध कराने की मांग की गई है।
मौके पर डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, केंद्रीय सचिव दिनेश राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रियंका शर्मा, धर्मेंद्र यादव, सन्नी सिंह, बिनोद रजक, छोटू रजक, अशोक कुमार दुबे, नमन यादव समेत आजसू के कई कार्यकर्तागण मौजूद थे।
[ad_2]
Source link