[ad_1]
खाटूश्याम भक्तों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी रूट पर स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रहा है। रेलवे ने इस संबंध में सूचना जारी की है।
.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.08.24, 04.08.24, 10.08.24, 11.08.24, 15.08.24, 16.08.24, 17.08.24, 18.08.24, 19.08.24, 24.08.24, 25.08.24, 26.08.24, 29.08.24 व 31.08.24 को रेवाड़ी से सुबह 11.40 बजे रवाना होकर दोपहर 2.40 बजे रींगस पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.08.24, 04.08.24, 10.08.24, 11.08.24, 15.08.24, 16.08.24, 17.08.24, 18.08.24, 19.08.24, 24.08.24, 25.08.24, 26.08.24, 29.08.24 व 31.08.24 को रींगस से दोपहर 3 बजे रवाना होकर शाम 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
यह ट्रेन मार्ग में कुंड,काठूवास,अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसके साथ ही रेलवे ने सीकर के रास्ते चलने वाली बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया है। ट्रेन का बीकानेर से 3 अगस्त से 31 अगस्त तक और शिर्डी से 4 अगस्त से 1 सितंबर तक विस्तार किया है। रेलवे ने इस ट्रेन के पांच ट्रिप बढ़ाए हैं।
[ad_2]
Source link