[ad_1]
जिले के नगर परिषद कारी में दीप सागर तालाब के पास बने पार्क की बाउंड्रीवाल शनिवार रात को ढह गई। जिससे पिलर उभरकर दिखाई देने लगे। अब लोगों को हाट बाजार की छत गिरने की आशंका सता रही है। उपयंत्री ने इस मामले में जांच कराने की बात कही है।
.
जानकारी के अनुसार दीप सागर तालाब के पास पार्क का निर्माण करीब 50 लाख से अधिक की लागत से किया गया था। इसके अलावा 30 से 35 लाख की लागत से हाट बाजार के लिए खुली छत बनाई गई थी। जहां वर्तमान में हाट बाजार लगाया जाता है।
नगर के जन्मेजय तिवारी ने बताया कि बाजार हर बुधवार और शनिवार को दीपसागर तालाब पर लगता है। शनिवार को दीवार गिरने से हाट बाजार की छत के पिल्लर कमजोर हो गए हैं। जिससे हादसा होने का डर सता रहा है। स्थानीय लोगों ने दीवार की जल्द मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
जल्द होगी टूटी दीवार की रिपेयरिंग
इस मामले में नगर परिषद कारी में पदस्थ उपयंत्री मोनिका खरे का कहना हैं कि जिस पार्क की दीवार ढही है, वहां की जांच कराई जा रही है। मरम्मत के लिए एस्टीमेट तैयार कराया जा रहा है। संबंधित ठेकेदार से दीवार की रिपेयरिंग कराई जाएगी।
[ad_2]
Source link