[ad_1]
मीडिया से बात करते भापजा नेता मनमोहन भड़ाना।
पूर्व मंत्री करतार सिंह भड़ाना के बेटे और भाजपा नेता मनमोहन भड़ाना ने गांव रिशपूर, जलालपूर में भाजपा पार्टी की नितियों के लिए जनसंपर्क अभियान के तहत गांवों का दौरान किया। इस दौरान जलालपूर के नन्हेड़ा चौक पर स्थित देवी माता मंदिर में 51 हजार रूपए का दा
.
गांव में किया जनसंपर्क अभियान
भाजपा नेता मनमोहन भड़ाना ने कहा कि वे समालखा हल्के से भाजपा पार्टी अगर उन्हें टिकट देती हैं, तो वे जनता की सेवा करना चाहते हैं। सेवा भाव को लेकर वे अब हलके के हर गांव में जनता से सुख-दुख में शरीक होने जा रहे हैं। उन्हें समालखा हलके में भाजपा पार्टी टिकट दे कर चुनाव मैदान में उतरती हैं, तो वे अपने पिता मंत्री रहे करतार सिंह भड़ाना की तरह निस्वार्थ भाव से हलके की जनता की सेवा करेगें।
देवी माता मंदिर पहुंचे भाजपा नेता मनमोहन भड़ाना।
अब 24 घंटे हलके में रहेगें मनमोहन भड़ाना
उन्होंने कहा कि गांवों में आने-जाने से ग्रामीण उन्हें हलके में अनेक समस्याएं बताते हैं। क्षेत्र में जो समस्याएं सामने आ रही हैं उन्हें दूर करने के लिए वे अब 24 घंटे हलके में रहेगें। उन्होंने कहा कि समालखा में उनका पहले ही निवास स्थान भी हैं, वे अब हलके में ही रहेगें। इस दौरान सुमित जलमाना, नवीन रावल नंबरदार, सुशील कुमार सरपंच प्रतिनिधि जलालपुर, महन्त ज्ञानेश्वर गिरी महाराज, रणजीत शर्मा, कृष्ण पाल त्यागी, संदीप, बलवान, राजपाल, सुनील सहित अनेक मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link