[ad_1]
तरुण इंटरनेशनल श्रमिक यूनियन सीटू की ओर से शनिवार को दोपहर 12:00 बजे कार्यकारिणी मीटिंग और दोपहर 2:00 बजे संस्थान गेट पर आम सभा का आयोजन किया गया। तरुण इंटरनेशनल श्रमिक यूनियन सीटू के अध्यक्ष भीमाराम जाट की अध्यक्षता में हुई आम सभा में प्रदेश अध्यक्ष
.
तरुण इंटरनेशनल श्रमिक यूनियन सीटू के महामंत्री संतोष गुर्जर ने प्रबंधक के मध्य त्रिवार्षिक वेतन वृद्धि के बारे में हुई वार्ता के बारे में कार्यकारिणी सदस्यों और सभी श्रमिकों को बताया। महामंत्री संतोष गुर्जर ने वेतन में जो वृद्धि हुई है उसको बिंदुवार तरीके से सभी साथियों को अवगत कराया।
तरुण इंटरनेशनल श्रमिक यूनियन सीटू और तरूण इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंधक के मध्य त्रिवार्षिक समझौता में पर सहमति बनी। जिसके अनुसार सभी श्रमिकों को 3500 रुपए प्रति माह की बढ़ोतरी की गई । जिसमें से 900 रुपए बेसिक में ,100 रुपए सालाना इंक्रीमेंट में, 2500 रुपए भत्तों के रूप में मिलते रहेंगे। सभी श्रमिकों को यूनिफॉर्म, शूज , शॉर्ट लीव, जर्सी टोपा, हाज़री इन्सेंटिव, एक ओसवाल साबुन, एक अन्य साबुन ,मिलेगा और पिकनिक, विश्वकर्मा जयंती पर भोजन प्रसादी मिलती रहेगी। सभी श्रमिको को अवकाश के लिए 10 सीएल, 8आरएच, 15पीएल, 7 एसएल मिलती रहेगी। आईटीआई ट्रेनी श्रमिकों को स्थाई श्रमिक किया जाएगा। अभी स्थाई साथियों को जो मूलभूत सुविधाएं मिल रही है वह ट्रेनी श्रमिकों को भी निरंतर रूप से मिलती रहेगी। बोनस, ग्रेजुएटी लीव इन केस मेंट आदि का लाभ मिलेगा। वहीं 1लाख रुपए सभी श्रमिकों को शादी लोन के रूप में बिना ब्याज दिया जाएगा।
आज की मीटिंग को प्रदेश अध्यक्ष सीटू कामरेड भंवर सिंह जिला अध्यक्ष सीटू कामरेड सुरेश कश्यप द्वारा औद्योगिक क्षेत्र की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए सभी श्रमिकों के वेतन में जो वृद्धि हुई है। उसके लिए सभी पदाधिकारी और सभी साथियों को धन्यवाद देते हुए सभा को संबोधित किया। अध्यक्ष भीमाराम जाट द्वारा सभी साथियों से हाथ उठाकर आम सहमति लेते हुए साथियों को संबोधित करते हुए सभी साथियों का धन्यवाद देते हुए जोरदार नारेबाजी के साथ सभा का समापन किया। इस अवसर पर समस्त पदाधिकारी समस्त साथी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link