[ad_1]
स्कूल प्रांगण में भरे पानी में धूमते बेसहारा पशु।
पानीपत जिले के बापौली में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में बरसात का गंदा पानी जमा हो गया है। इसी प्रांगण में खंड सनोली और बापौली के 49 गांवों का बीईओ कार्यालय भी है। बरसात के गंदे पानी की निकासी व जल संचय को लेकर रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए
.
फिर भी बरसात का गंदा पानी स्कूल परिसर भरा है। ग्राउंड में बेसहारा गाय भी घूमती नजर आ रही है। स्कूल इंचार्ज राजेंद्र का कहना है कि ग्राउंड में बने रेन हार्वेस्टिंग की साफ सफाई कराई जाएगी।
क्या बोले स्कूल के प्रधानाध्यापक ?
बता दें कि इसी स्कूल में खंड स्तरीय साइंस पर मॉडल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था। जिसमें ब्लॉक के स्कूलों से आए टीचर को भी बरसात के पानी भरे रहने से परेशानी का सामना करना पड़ा इस बारे में ब्याज स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार का कहना है कि स्कूल प्रांगण गहराई में होने से बरसात का पानी भर जाता है। रेन हार्वेस्टिंग को ठीक कराया जाएगा। ताकि बरसात का पानी उसमे जा सके। उन्होंने कहा कि निकासी समस्या का हल कराया जाएगा।
[ad_2]
Source link