[ad_1]
वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने के महज 5 दिन शेष हैं। अगर आपने अपने वाहन पर 31 जुलाई तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगवाई तो 1 अगस्त से 10 हजार रुपए तक का चालान कट सकता है।
.
लेकिन सही जानकारी के अभाव में लोग अब भी डीलर से लेकर आरटीओ तक चक्कर काटने को मजबूर हैं। आपकी इस परेशानी को हल करने के लिए भास्कर आपको समझा रहा है सबसे आसान तरीका।
घर बैठे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुक करने से लेकर उसके लगवाने (फिटमेंट) तक की पूरी प्रक्रिया, आइए आपको बताते हैं…
ऐसे बुक करें एचएसआरपी
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स उन वाहनों में लगना अनिवार्य है जिनका रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल, 2019 से पहले का है। एचएसआरपी बुक कराने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और यह अधिकृत वाहन डीलर से ही लगेगी।
गूगल पर सर्च करने का तरीका।
इसके लिए आपको परिवहन विभाग के अधिकृत सियाम पोर्टल (https://www.siam.in/hrspsubmit.aspx?mpgid=91&pgidtrail=91) पर जाकर नंबर प्लेट्स बुक कर सकते हैं इसके लिए आपको बेहद आसान से 5 स्टेप्स का पालन करना है
1. SIAM Software की ऑफिशियल वेबसाइट खोलें
गूगल सर्च पर SIAM software टाइप करने पर वेबसाइट (WWW.Siam.in) दिखाई देगी। उसके लिंक पर CLICK करना है। नीले रंग में वेबसाइट का होमपेज खुलेगा। अब दाईं तरफ सबसे ऊपर नीले रंग में इंग्लिश में BOOK HSRP लिखा हुआ मिलेगा। यहां CLICK करना है।
अब आपको नाम, मेल आईडी जैसे कई ऑप्शन दिखाई देंगे। सभी ऑप्शन में सही से डिटेल भरनी है। ध्यान रखना है अपना पूरा नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर वही हो जो वाहन की आरसी पर दर्ज है। अपना मोबाइल नंबर, राज्य और जिला चुनना है। नीचे दिए I Agree के सामने बने बॉक्स को क्लिक कर सबमिट करना है।
2. दूसरे पेज पर चुनना होगा आपके पास कौनसा वाहन है
सब्मिट करने के बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां राज्य (State), जिला (DISTRICT) और अपने वाहन का प्रकार (दोपहिया, तिपहिया, फोर व्हीलर बस, ट्रक जैसे विकल्प मिलेंगे) चुनना है।
इसके बाद नीचे दिख रहे अपनी गाडी के ब्रांड पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आप उस ब्रांड की साइट और उसकी नंबर प्लेट बनाने वाले वेंडर के पेज पर पहुंच जाएंगे। कई बार सर्वर डाउन होता है इसलिए जल्दबाजी न करें और पेज को रिफ्रेश नहीं करें अन्यथा पूरी प्रक्रिया दोबारा दोहरानी पड़ेगी।
3. तीसरे पेज पर भरनी होगी गाड़ी की पूरी डिटेल और पेमेंट
अब (numberplateonline.com) का पेज खुलेगा। सबसे ऊपर वाहन का ब्रांड और राज्य चुनना है। इसके बाद वाहन से संबंधित रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर, रजिस्ट्रेशन की तारीख, वाहन श्रेणी, चेसिस नंबर की पूरी डिटेल भरनी है।
- वाहन श्रेणी भरते समय ध्यान देना है कि टू-व्हीलर में स्कूटर है तो नॉन गियर अगर बाइक है तो मोटर साइकिल का ऑप्शन ही क्लिक करें।
- सारी डिटेल भरने के बाद एक ऑटोमेटिक एक कॉशन मैसेज आएगा कि- क्या आपके द्वारा भरी गई डिटेल सही हैं। अगर डिटेल सही है तो Agree करना पर Click करना है।
- डिलीवरी एवं फिटमेंट का विवरण कॉलम में आपको अपना सबसे करीबी अधिकृत डीलर चुनना है जहां से आप नंबर प्लेट लगवाना चाहते हैं। डीलर चुनने के बाद आपको फिटमेंट (नंबर प्लेट लगवाने) की तारीख दिखाई देगी।
- अब आपको प्लेट लगवाने में कितना चार्ज लगेगा इसकी डिटेल दिखाई देगी। यहां OK करना है।
- इसके बाद वाहन की डिटेल्स वेरीफाई करने का मैसेज आएगा। नीचे पुनः ‘I Agree’ के बॉक्स में क्लिक करेंगे और हरे रंग की पट्टी (Register and make payment) पर क्लिक करना है।
आपने जो भी डिटेल भरी है, उसे अच्छे से चेक करने के बाद ही सब्मिट करें।
- यहां वेरीफाई योर फोन नंबर में आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है। इसके बाद मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे वहां दर्ज कर दें।
- अब आप पेमेंट वाले पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां आप अपनी सुविधानुसार यूपीआई, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।
पेमेंट करने के बाद आपको रिसीट का प्रिंट आउट ले सकते हैं। कोई परेशानी आती है तो प्रिंट आउट पर दिए हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
4. तय तारीख और समय पर ही पहुंचे फिटमेंट सेंटर पर
अब आपको रजिस्ट्रेशन की रिसीट और अपनी आरसी लेकर तय तारीख पर उस नजदीकी डीलर के पास जाना है, जिसे आपने चुना है। वहां पहुंचकर आपको मैनेजर या डीलर की ओर से नियुक्त कर्मचारी को अपनी रजिस्ट्रेशन रिसीट और आरसी देनी होगी।
इसके बाद वह आपको एचएसआरपी प्लेट्स निकालकर देगा जिसे आप वहीं पर लगवा सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से कोई भी चार्ज नहीं देना है।
स्टेप-5 : सबसे जरूरी प्लेट की फोटो अपलोड करना
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने भर से आप जुर्माने से नहीं बचेंगे। इसके लिए आपको अपने वाहन की रियर (आगे की) और बैक पर लगी नंबर प्लेट की फोटो खींचकर ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड भी करना है। यह काम आपको नहीं करना है।
डीलर खुद परिवहन विभाग की दी हुई ऐप पर आपके वाहन पर लगी प्लेट की फोटो खींचकर अपलोड करेंगे। इसके बाद वाहन मालिक के पास एक OTP आएगा। इस OTP को सबमिट करने के बाद आपका वाहन परिवहन विभाग के वाहन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्टर हो जाएगा।
ये भी पढ़ें
राजस्थान में 25 लाख गाड़ियों के चालान कटने का खतरा:हाई सिक्योरिटी प्लेट में लंबी वेटिंग, जानिए… 5 बड़ी परेशानियां और उनका समाधान
भास्कर संवाददाता ने अलग-अलग डीलर्स, एजेंट्स, वाहन मालिकों और विभाग के अधिकारियों से मिलकर एचएसआरपी लगवाने में आ रही मुश्किलों की जमीनी हकीकत को जाना। (पूरी खबर पढ़ें)
[ad_2]
Source link