[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एंटी करप्शन की टीम ने लेढ़ूपुर स्थित विद्युत उपखंड अधिकारी कार्यालय से शुक्रवार को एक श्रमिक (कंप्यूटर ऑपरेटर) को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। आरोपी की पहचान रोहनिया थाना के गजाधरपुर, कुरहुआ निवासी बृजेश कुमार के रूप में हुई है। बृजेश के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज करा कर उसे पुलिस को सौंप दिया गया है।
Trending Videos
यह है पूरा मामला
एंटी करप्शन की टीम से भुलेटन, चौक निवासी कुलदीप बरनवाल ने शिकायत की थी। कुलदीप के अनुसार वह सारनाथ थाना के सारंगतालाब क्षेत्र में अपनी जमीन पर नैपकिन पेपर बनाने की मशीन लगाने के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय, लेढ़ूपुर में गत 11 जुलाई को पांच किलोवाट का नया कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए।
कनेक्शन के कागजात लेकर लेढूपुर कार्यालय गए। वह बिजली कनेक्शन के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर बृजेश के पास गए। बृजेश ने कहा कि आपके कागजात पूरे नहीं हैं, जबकि आवेदन के बाद क्षेत्रीय अभियंता अनूप कुमार और राकेश यादव ने निरीक्षण किया था। उसके बाद फिर कार्यालय जाने पर अवर अभियंता अनूप ने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटर से समझ लें। जब वह बृजेश से मिले तो उसने कहा कि आपको जहां कनेक्शन लेना है उसकी दूरी खंभे से ज्यादा है।इसके लिए दो पोल ओर तार अलग से लगेगा।
[ad_2]
Source link