[ad_1]
नई दिल्ली: कृति सेनन बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है, लेकिन ‘मिमी’ उनके लिए बेहद खास है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ‘मिमी’ उनके दिल के बेहद करीब है. दरअसल, कृति इस महीने सिर्फ अपना बर्थडे ही सेलिब्रेट नहीं कर रही हैं, बल्कि अपनी नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘मिमी’ की तीसरी एनिवर्सरी भी मना रही हैं.
‘मिमी’ 2021 में रिलीज हुई थी, जिसमें कृति सेनन ने एक सरोगेट मदर का रोल प्ले किया था. इसे लोगों ने काफि पसंद किया था. फिल्म ने दो नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए थे. इस फिल्म ने कृति सेनन को बॉलीवुड में एक नई पहचान दी थी. उनकी फिल्म को तीन साल पूरे हो गए हैं. आइए, ‘मिमी’ से जुड़ी खास किस्सों के बारे में जानते हैं.
कृति सेनन ने ‘मिमी’ के रोल में डाल दी थी जान
कृति सेनन का मिमी में रोल एक खुशदिल और महत्वाकांक्षी लड़की का है. ‘मिमी’ एक सेरोगेट मदर है जो अपने बच्चे की खुशी के लिए कुछ भी कर सकती है. वह अपने बच्चे के लिए खुद के सपनों को भी छोड़ सकती है. कृति ने इस किरदार से दर्शकों के दिलों को छुआ था.
कृति सेनन ने 2 महीने में बढ़ाया था 15 किलो वजन
एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने रोल में नेचुरल लगने के लिए करीब 2 महीने में 15 किलो वजन बढ़ाया था. उनहोंने किसी भी तरीके का बॉडी सूट का इस्तेमाल नहीं किया था. वे शूटिंग खत्म होने के बाद ही वजन घटा सकती थीं. एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत और लगन ने रोल में जान डाल दी थी.
‘मिमी’ को जब मिला नेशनल अवॉर्ड
कृति ने बताया था, ‘फिल्म मिमी के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने मुझसे कहा था कि इस फिल्म के लिए तुम्हें नेशनल अवॉर्ड मिलेगा. जब मुझे इसके लिए नेशनल अवार्ड मिला, तब मैने उन्हें कॉल करके पूछा था कि आपको कैसे पता चला, तो उन्होंने कहा- मुझे तुम पर भरोसा था. वे मुझे आज भी मिमी नाम से ही बुलाते हैं. बता दें कि कृति सेनन ‘दो पत्ती’ नाम के प्रोजेक्ट की प्रोड्यूसर हैं. इस प्रोजेक्ट का मकसद क्रिएटिविटी को बढ़ावा देना है. प्रोजेक्ट से कृति ही नहीं, काजोल भी जुड़ी हैं.
Tags: Kriti Sanon
FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 21:39 IST
[ad_2]
Source link