[ad_1]
- Hindi News
- Business
- Tesla Owner Elon Musk Says He’ll Fight Mark Zuckerberg ‘any Place, Any Time, Any Rules’
नई दिल्ली19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टेस्ला और X के मालिक इलॉन मस्क ने एक बार फिर मेटा (फेसबुक) के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को फाइट के लिए चैलेंज किया है। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मस्क कहते नजर आ रहे हैं, ‘मैं मार्क जुकरबर्ग से कहीं भी, कभी भी और किसी भी रूल के तहत लड़ने के लिए तैयार हूं।’
इलॉन मस्क के इस चैलेंज के जवाब में मार्क जुकरबर्ग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स पर लिखा, ‘क्या हमें सच में ये सब फिर से शुरू करना चाहिए?’
मस्क ने पिछले साल भी जुकरबर्ग को फाइट के लिए चैलेंज किया था
इससे पहले इलॉन मस्क ने पिछले साल जून में जुकरबर्ग को केज फाइट के लिए चैलेंज किया था। इस फाइट के लिए दोनों ने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी। तब दोनों की ट्रेनिंग की फोटोज और वीडियोज भी सामने आईं थीं।
फोटोज में दोनों पॉपुलर पॉडकास्टर और AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ लड़ते नजर आए थे। हालांकि, बाद में मस्क ने फाइट को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसके चलते फाइट टल गई थी।
मस्क के साथ फ्रिडमैन की ट्रेनिंग का फोटो
ट्रेनिंग सेशन के दौरान फ्रिडमैन पर दांव आजमाते एलन मस्क (ऊपर)।
जुकरबर्ग के साथ फ्रिडमैन की ट्रेनिंग की तस्वीर…
मार्क जुकरबर्ग के साथ जु-जित्सू की ट्रेनिंग करते फ्रिडमैन।
मार्क जुकरबर्ग (बीच में) के साथ MMA फाइटर इजराइल अदेसान्या (बाएं) और एलेक्स वोल्कानोवस्की (दाएं)।
दोनों के बीच केज फाइट चैलेंज की शुरुआत कैसे हुई थी
जुकरबर्ग की कंपनी मेटा ने ट्विटर जैसा प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की बात कही थी। इसके बाद डेली मेल ने एक रिपोर्ट पब्लिश की, जिसकी हेडलाइन थी- ट्विटर को खत्म करने का जुकरबर्ग का मास्टर प्लान सामने आया। इस रिपोर्ट को ट्विटर पर शेयर किया जाने लगा। ऐसी ही एक पोस्ट पर इलॉन मस्क ने जुकरबर्ग को चिढ़ाने वाली इमोजी पोस्ट की।
मारियो नाफवाल नाम के ट्विटर हैंडल से जुकरबर्ग के नए प्लेटफॉर्म से जुड़ी और डीटेल्स शेयर की गईं। नाफवाल को इलॉन मस्क फॉलो भी करते हैं। इसमें कहा गया कि मेटा के नए ऐप का नाम ‘थ्रेड’ हो सकता है। इस पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा- बेहतर होगा मस्क सावधान रहें… मैंने सुना है कि जुकरबर्ग अब जु-जित्सु कर रहे हैं।
कॉलेसियम से लाइव स्ट्रीम होनी थी मस्क-जुकरबर्ग की फाइट
यहीं से केज फाइट चैलेंज की शुरुआत हुई थी। मस्क ने पोस्ट पर जवाब दिया था- मैं केज फाइट के लिए तैयार हूं। इसके बाद जुकरबर्ग ने मस्क से फाइट की लोकेशन पूछी तो मस्क ने जवाब दिया था- वेगास ऑक्टागन। बाद में मस्क ने कहा था कि ये फाइट रोमन कोलोसियम में भी हो सकती है। हालांकि, ये फाइट कब होगी इसकी डिटेल्स सामने नहीं आई थी।
तब मस्क ने कहा था कि फाइट का मैनेजमेंट मेरी और जक (जुकरबर्ग) की फाउंडेशन कंपनियां करेंगी, (UFC नहीं)। इसका लाइवस्ट्रीम इस प्लेटफॉर्म (X) और मेटा (यानी फेसबुक और इंस्टाग्राम) पर होगा। फाइट से होने वाली इनकम बुजुर्गों को दान करेंगे।
ऐतिहासिक धरोहरों में शामिल इटली का कॉलेसियम दुनिया के सात अजूबों में शामिल है। (फाइल फोटो)
दोनों के साथ ट्रेनिंग कर चुके फाइटर ने क्या कहा था…
मस्क की ट्रेनिंग की तस्वीरें शेयर करने वाले फ्रिडमैन ने लिखा था- मैंने कुछ घंटों के लिए इलॉन मस्क के साथ ट्रेनिंग सेशन किया। मैं उनकी स्ट्रेंथ, पावर और स्किल से बेहद प्रभावित हूं। इलॉन और मार्क को मार्शल आर्ट करते हुए देखना वास्तव में प्रेरणादायक है। अगर दोनों मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग करें तो ये दुनिया के लिए बेहतर होगा। पर ये ट्रेनिंग फाइट के लिए ना हो।
फ्रिडमैन ने जुकरबर्ग के साथ जु-जित्सू की ट्रेनिंग की थी, लिखा था- ये मेरे और मार्क जुकरबर्ग जु-जित्सु की ट्रेनिंग का वीडियो है। मैं इलॉन मस्क के साथ भी ट्रेनिंग के लिए उत्सुक हूं।’
मस्क स्ट्रीट फाइटर और जुकरबर्ग जु-जित्सू चैंपियन
51 वर्षीय मस्क फिजिकल शेप के मामले में जुकरबर्ग पर भारी हैं। वे साउथ अफ्रीका में बड़े हुए हैं। वहां उन्होंने ‘रियल हार्ड-कोर स्ट्रीट फाइट्स’ में शामिल होने की बात कही थी। वहीं 39 साल के जुकरबर्ग एक एस्पिरेशनल MMA फाइटर हैं, जिन्होंने पहले ही जू-जित्सु टूर्नामेंट जीते हैं। पिछले साल उन्होंने मर्फ चैलेंज वर्कआउट को 40 मिनट से कम समय में पूरा किया था।
जु-जित्सरू और केज फाइट क्या है?
जु-जित्सु अनआर्म्ड कॉम्बैट और फिजिकल ट्रेनिंग की जापानी तकनीक है। केज फाइट में दो फाइटर एक पिंजरे के भीतर लड़ते हैं। फाइटर कई फाइटिंग टेक्नीक्स का इस्तेमाल करते हैं। इसमें मार्शल आर्ट के मिक्स्ड टाइप जैसे बॉक्सिंग, कुश्ती, जूडो, जु जित्सु, कराटे, मय थाई जैसी तकनीकों का इस्तेमाल होता है।
[ad_2]
Source link