[ad_1]
बवानी खेड़ा में जलघर पर प्रदर्शन करते हुए महिलाएं व पुरुष।
हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में विभिन्न वार्डों में पानी की समस्या बनी हुई है। इसको लेकर शुक्रवार को महिलाएं और पुरुषों ने जलघर पहुंचकर रोष प्रदर्शन किया। सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हांसी-भिवानी रोड जाम कर दिया। जन स्वास्थ्य
.
बवानी खेड़ा में पिछले तीन महीने से अधिक समय से पीने के पानी की समस्या चली आ रही है। लोगों की मानें तो इस समस्या में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग एवं एनएचएआई विभाग दोनों की कमी है, जिसका खामियाजा कस्बावासियों को भुगतना पड़ रहा है।
बवानी खेड़ा में भिवानी-हांसी रोड को जाम कर दिया।
कस्बावासियों में आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता औम प्रकाश बुवानीवाला, विनित तवंर, अजय कौशिक, हनुमान, अशोक तवंर, रोशनी, उषा, सतीश, आशा, समाजसेवी महेन्द्र ओड, सुभाष आदि ने बताया कि उनके वार्डों में पिछले कई महीनों से पानी की दिक्कत चली आ रही है। लेकिन कोई कस्बा की सुध लेने वाला नहीं है। विभाग के कर्मचारी व अधिकारी भी केवल कोरे आश्वासन देते हैं कोई समाधान नहीं करते।
दो सप्ताह तक उनके घरों में पानी नहीं आता, जिसके कारण खरीदकर पानी पीना पड़ रहा है। वहीं दादी गौरी मंदिर की बस्ती के लोगों ने बताया कि अधिकारी ने उनके वार्ड में पानी की सप्लाई चलाने की बजाय अन्य वार्ड में पानी चला दिया। पानी की समस्या को लेकर लोगों ने जलघर पहुंचकर रोष प्रदर्शन कर नारेबाजी की व हांसी भिवानी रोड जाम कर दिया। इससे रोड पर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई।
जलघर के बाहर खड़ी महिलाएं।
जाम की सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार टीम सहित पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए जाम खुलवाया। जाम लगभग 30 मिनट तक रहा। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कनिष्ठ अभियंता सचिन कौशिक ने बताया कि दोनों जलघरों में पानी की सप्लाई शुरू हो गई है। टैंकों में पानी आना शुरू हो गया है। अब सभी वार्डों में नियमित रूप से सप्लाई दी जाएगी।
[ad_2]
Source link