[ad_1]
मुंबई. उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के रूट पर खाने-पीने की दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के योगी सरकार के फैसले पर विवाद जारी है. कोई यूपी सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहा है, तो कोई समर्थन. इस क्रम में रामानंद सागर की ‘रामायण’ में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने भी बयान दिया है. उन्होंने योगी सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है. उनका कहना है कि जैसे सब अपने घर के बाहर नेमप्लेट लगाते हैं, वैसे ही दुकानों पर भी लगानी चाहिए. इससे उनकी पहचान पता चलती है.
सुनील लहरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह उत्तर प्रदेश सरकार को नेमप्लेट मामले में सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. सुनील लहरी ने शेयर करते हुए लिखा,”देश में अपनी दुकान पर नाम का प्रदर्शन को लेकर कुछ लोग आपत्ति उठा रहे हैं क्या यह सही है गलत है अपनी राय जरूर बताएं.”
[ad_2]
Source link