[ad_1]
कोटा के कैथून इलाके में फसल में कीटनाशक छिड़काव के दौरान एक किसान की मौत हो गई। शव का कोटा के एमबीएस अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। कैथून थाने के हेड कांस्टेबल योगेशचंद्र ने बताया कि गणेशपुरा निवसाी बाबूलाल पेशे से किसान था। उसने खेत में धान
.
खेत पर वह गुरुवार शाम को फसल में कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए गया था। जहां कीटनाशक छिडकते समय दवा के प्रभाव से वह अचेत हो गया। कुछ देर तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो घरवाले खेत पहुंचे। जहां बाबूलाल बेहोशी की हालत में मिला। यह देख घरवाले घबरा गए। बेहोशी की हालत में घरवाले उसे लेकर कैथून सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।
जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उसे कोटा के एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। घरवाले उसे लेकर कोटा पहुंचे और यहां भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है। पुलिस के अनुसार मौत कीटनाशक के चलते ही होना सामने आ रही है। बाकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी।
[ad_2]
Source link