[ad_1]
हरियाणा के भिवानी जिले के बवानी खेड़ा में वैल्डिंग की दुकान से सामान चोरी करके चोर ने कबाड़ी को बेच डाला। दूसरा मामले में बड़सी गुजरान के खेत से किसान की सोलर मोटर चोरी हो गई। पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
.
बवानी खेड़ा निवासी प्रवीण ने बताया कि उसकी कस्बा के हांसी चुंगी पर वैल्डिंग की दुकान है। मंगलवार रात 8 बजे वह दुकान को बढ़ाकर घर गया था सुबह दुकान पर आकर देखा तो दुकान से 12 पार्ट गाडी के रिम जिसका एक पार्ट 25 किलो के करीबन, एक जनरेटर की बैटरी, एक पेटीओ सॉफ्ट आदि चोरी थे। चोरी किए गए सामान की कीमत लगभग 30 से 35 हजार रुपए है।
उसने बताया कि उसे कस्बा के एक कबाड़ी की दुकान पर उसके चोरी सामान को देखने की सूचना मिली। मौके पर जाकर देखा तो उसका सामान वहीं मिला। कबाड़ी ने स्वीकार किया कि उसे कस्बा का ही कोई लड़का सामान बेचकर गया है लेकिन वह उसे नाम से नहीं जानता। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत पुलिस में दी।
वहीं दूसरा मामला गांव बड़सी गुजरान का है जिसमें किसान रामनाराण ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसने खेत में सोलर पंप की मोटर लगाई हुई है। मंगलवार को उसने खेत में जाकर देखा तो उसकी मोटर नहीं थी और मोटर चोरी करने वालों के पैरों के निशान थे।
बवानी खेड़ा थाना के जांच अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link