[ad_1]
जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एक 21 साल के युवक की दोनों एड्रेनल ग्रंथियों का सफल ऑपरेशन करके उन पर बनी फियोक्रोमोसाइटोमा नामक ट्यूमर को बाहर निकाला। इस तरह एक साथ दोनों ग्रंथियों का लैप्रोस्कोपिक से ऑपरेशन करने का ये पहला मामला है। अब तक डॉक्टर
.
एसएमएस हॉस्पिटल में जनरल सर्जरी के डॉ अमित गोयल ने बताया कि चूरू के रहने वाले 21 वर्षीय के एक युवक की एड्रेनल ग्रंथियों में फियोक्रोमोसाइटोमा नामक ट्यूमर बन गया। इसके कारण उसे बहुत ज्यादा ब्लड प्रेशर और सिरदर्द की समस्या रहती थी। चूरू के कई बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखाने और इलाज करवाने के बाद भी उसे बीमारी से कोई राहत नहीं मिली।
एसएमएस अस्पताल के जनरल सर्जरी की ओपीडी में दिखाने के बाद जब हमारी टीम ने उसके टेस्ट करवाए तो पता चला कि युवक की दोनों एड्रेनल ग्रंथियों में फियोक्रोमोसाइटोमा ट्यूमर बन गया है। जिसे अब ऑपरेशन करके ही निकाला जाएगा। दोनों ग्रंथियों का ऑपरेशन करके ट्यूमरों को निकाला एक जटिल प्रक्रिया काम था, जिसे हमारी टीम ने किया।
4 घंटे लगे ऑपरेशन में
जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट के डॉ. नरेन्द्र शर्मा बताया कि ये ऑपरेशन हमने लैप्रोस्कोपिक (दूरबीन) के जरिए किया। इसमें एक साइड की ग्रंथि जो टयूमर के कारण खराब हो चुकी थी उसे टयूमर सहित निकाल दिया, जबकि दूसरी ग्रंथी (दांई तरफ) का जो थोड़ा हिस्सा ठीक था उसे बचाते हुए शेष खराब हिस्से के साथ वहां से भी टयूमर को निकाला। इस पूरी प्रक्रिया में हमारी टीम को 4 घंटे का समय लगा। डॉ. शर्मा ने बताया कि दूरबीन से ऑपरेशन करने में युवक का ब्लड लॉस भी कम हुआ और रिकवर भी वह जल्दी हो गया।
5 लाख रुपए तक का आता है खर्च
डॉक्टरों के मुताबिक इस तरह का ऑपरेशन अगर प्राइवेट हॉस्पिटल में करवाया जाता तो उस पर करीब साढ़े चार से 5 लाख रुपए तक का खर्चा आता। लेकिन एसएमएस हॉस्पिटल में ये ऑपरेशन मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (माँ) के तहत निशुल्क किया गया। इस दौरान रेजिडेंट्स डॉ. केशव, डॉ. रोहन, डॉ. देबारथी बैनर्जी ने अहम भूमिका निभाई।
[ad_2]
Source link