[ad_1]
नगर निगम आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में प्लास्टिक और पॉलिथीन के खिलाफ अभियान के दौरान चेकिंग में रामबाग क्षेत्र के दयाल स्वीट्स के मालिक ने नगर निगम कर्मचारियों की पिटाई कर दी। इस पर नगर निगम ने दुकानदार के खिलाफ थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने और पिटाई करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Trending Videos
रामबाग पुलिस चौकी में नगर निगम सफाई कर्मचारी सरजू ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर को सेनेटरी इंस्पेक्टर के साथ प्लास्टिक और गंदगी पर अभियान चलाया जा रहा था। लिंक रोड सब्जी मंडी स्थित बांकेबिहारी अस्पताल के सामने दयाल स्वीट्स के मालिक और उनके परिजन ने विरोध करते हुए उसके और नरेंद्र के साथ बदसलूकी करते हुए पिटाई कर दी। जानकारी पर मौके पर पहुंचे अन्य सफाईकर्मियों ने रोष जताया। नगर निगम प्रशासन ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। नगर निगम कर्मचारियों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
संजय प्लेस में एफसीआई पार्किंग से हटाए कब्जे
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर बृहस्पतिवार को प्रवर्तन दल ने संजय प्लेस स्थित भारतीय खाद्य निगम के मंडल कार्यालय के सामने लगे ठेल धकेल हटवाए। खाद्य निगम के अधिकारियों ने नगर निगम से इसकी शिकायत की थी कि उनकी पार्किंग में ठेल धकेल लगने से अतिक्रमण है। इससे वाहनों की पार्किंग में दिक्कतें आ रही हैं। प्रवर्तन प्रभारी डाॅ. अजय सिंह ने पार्किंग से सभी अतिक्रमण हटवाए।
[ad_2]
Source link