[ad_1]
गांव डोभ के बैंक में लूट के बाद बाहर खड़े लोग
रोहतक के गांव डोभ स्थित एक्सिस बैंक में हथियार बंद बदमाशों द्वारा लूट की वारदात करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार 4 बदमाश वीरवार शाम को बैंक में घुसे और वहीं बैंक कर्मचारियों को हथियार के बल पर डरा-धमकाकर करीब साढे़ 6 लाख रुपए कैश लूटकर बदम
.
बैंक में लूट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस के अनुसार वीरवार की शाम करीब पांच बजे को गांव डोभ स्थित एक्सिस बैंक में कर्मचारी मौजूद थे और बैंक बंद करने की तैयारी चल रही थी। दिनभर में करीब 6 लाख रुपए कैश इकट्ठा हुआ था। इसी दौरान चार बदमाश हथियारों के साथ बैंक में घुसे। जिन्होंने पहले कर्मचारियों को डराया धमकाया। और फिर करीब 6 लख रुपए कैश लूटकर फरार हो गए। बैंक कर्मचारियों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी और पुलिस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
बैंक में थी 3 कर्मचारी
डीएसपी रजनीश ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि गांव डोभ के एक्सिस बैंक में लूट हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली। अभी तक की जांच में सामने आया कि चारों बदमाश मोटरसाइकिल व स्कूटी पर सवार होकर आए थे। चारों आरोपियों में से 3 आरोपी हथियार लिए हुए हैं और एक आरोपी कैरी बैग लिए हुए है। चारों आरोपी गन प्वाइंट पर करीब साढ़े 6 लाख रुपए लूटकर ले गए हैं। बदमाशों ने 2-3 मिनट में ही पूरी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूट की वारदात के समय बैंक में तीन कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें दो बैंक कर्मी व एक वाटर बाय शामिल है।
[ad_2]
Source link