[ad_1]
गिरिडीह के गावां गदर पावर ग्रिड चालू कराने और गावां-तिसरी में डिग्री कॉलेज निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाकपा माले की ओर से चेतावनी मार्च निकाला गया। यह मार्च 5 किमी पदयात्रा कर निकाला गया। इस दौरान स्थानीय विधा
.
कार्यक्रम में मुख्यरुप से उपस्थित पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि यहां स्थानीय विधायक और सांसद की लापरवाही के कारण गदर पावर ग्रिड के ट्रांसमिशन निर्माण को लेकर अभीतक 16 किमी NOC नहीं मिल पाया है। ग्रिड बनकर तैयार होने में 2 साल से अधिक बीत गया है, लेकिन NOC के अभाव में चालू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि आजतक NOC को लेकर कभी भी सांसद और विधायक ने संसद में आवाज तक नहीं उठाया है। जिसका नतीजा है कि यहां लोग आज बिजली की आंख मिचौली का दंश झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि गावां-तिसरी में डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण बेटियां उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रही है।
[ad_2]
Source link