[ad_1]
अमलोई में सोयाबीन की फसल पर ड्रोन से नैनो यूरिया का छिड़काव किया गया।
राजसमंद में राज्यावास गांव में ड्रोन से फसल पर नैनो यूरिया का छिड़काव किया गया। इसके बाद क्षेत्र के किसानों ने इसकी सराहना की।
.
राज्यावास ग्राम सेवा सहकारी समिति में कुछ दिनों पूर्व इफको द्वारा अनुदान पर फसलों में नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवं कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करने के लिए एक ड्रोन उपलब्ध करवाया गया। जिससे अब किसान आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देते हुए क्षेत्र में ड्रोन द्वारा फसलों पर दवाइयों का छिड़काव करवा रहे है। क्षेत्र में पहली बार इस पहल की किसानों द्वारा काफी सराहना की जा रही है।
इसी कड़ी में गुरूवार को अमलोई निवासी किसान उदयराम गाडरी के खेत में सोयाबीन की फसल में ड्रोन से नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवं सागरिका का छिड़काव किया गया। छिड़काव के बाद किसान उदयराम गाडरी ने अपना अनुभव साझा करते हुए और भी किसानों को ड्रोन द्वारा छिड़काव करवाने हेतु प्रेरित किया व ड्रोन सुविधा की सराहना की, जिससे समय भी बचा और सही तरीके से छिड़काव हुआ।
[ad_2]
Source link