[ad_1]
एम्बुलेंस की पार्किग के आगे खड़े वाहन।
जालोर के सामान्य अस्पताल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण मरीजों और अटेंडेंट को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिजनों द्वारा स्टाफ और अधीक्षक को कई बार शिकायतें करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण लोगो
.
दरअसल, सामान्य अस्पताल में मरीजों व उनके साथ आने वाले परिजन, अस्पताल स्टाफ व इमरजेंसी एम्बुलेंस के लिए अस्पताल परिसर में ही अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था है। व्यवस्था के लिए दो अलग-अलग गार्डों की व्यवस्था की गई है। इसके बाद भी अस्पताल के मुख्य गेट के आगे हर समय वाहनों को छोड़ दिया जाता है, जिससे इमरजेंसी में मरीजों को आवाजाही में एम्बुलेंस चालक व अन्य वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सामान्य अस्पताल के मुख्य गेट के आगे खड़े वाहन।
चिकित्सा उपनिदेशक राजेश कुमार शर्मा ने बताया- फिलहाल अस्पताल में स्टाफ के लिए फोर व्हीलर पार्किंग का काम चल रहा हैं। इसके कारण परेशानी हो रही हैं। समस्या का शीघ्र ही समाधान कर दिया जाएगा।
[ad_2]
Source link