[ad_1]
हरियाणा के कैथल में साइबर थाना की पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना साइबर पुलिस के एएसआई विनोद कुमार की टीम ने जांच करते हुए आरोपी विकास कालोनी आगरा यूपी निवासी जितेंद्र कुमार उर्फ बाबू
.
एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि गांव ढीग निवासी अमित कुमार ने शिकायत दी थी कि उसके पास एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का क्रेडिट कार्ड है। 10 अक्टूबर 2023 को उसके पास एक व्यक्ति की कॉल आई। जिसने उसको खुद को बैंक कर्मचारी बताकर उसके क्रेडिट कार्ड के लिमिट बढ़ाने के नाम पर उसे अपनी बातों में फंसाकर ओटीपी पूछते हुए उसके खाते से 73 हजार 32 रुपए की धोखाधड़ी कर ली।
उपरोक्त आरोपी किसी अन्य मामले में जिला फरीदाबाद जेल में बंद था। जिसकी उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए अदालत की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गये थे। आरोपी वीरवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
[ad_2]
Source link