[ad_1]
एसओजी ने राजस्थान स्टॉफ सलेक्शन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 में तीन PTI के खिलाफ अपने स्थान पर डमी अभ्यर्थी बैठा कर परीक्षा पास करने का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एडिशनल एसपी लाखन सिंह काे दी गई है। एडीजी वीके स
.
ये तीन जिन ने किया फर्जीवाड़ा
1. आरोपी मनोहर लाल निवासी डांगरा-सांचौर जालौर का मुरलीपुरा जयपुर केंद्र पर 25 सितंबर 2023 काे परीक्षा केंद्र आया था। उसके स्थान डमी कैंडिडेट ने परीक्षा दी थी। शिकायत मिलने के बाद अभ्यर्थी मनोहर लाल के दस्तावेजों की जांच की। जांच में आवेदन पत्र, परीक्षा प्रवेश पत्र और जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद से प्राप्त बीपीएड की डिग्री फर्जी पाई।
2. अभ्यर्थी ईश्वर सिंह निवासी सायला -जालौर का परीक्षा केन्द्र प्रिंस स्कूल मुरलीपुरा पर आया था। 25 सितंबर 2023 को उनके स्थान पर डमी कैंडिडेट ने परीक्षा दी थी। ईश्वर के ओपीजेएस विश्वविधालय में बीपीएड सत्र 2018-20 अभ्यर्थी ईश्वर सिंह का नाम नहीं पाया। उसने शारीरिक शिक्षक की नौकरी बैंक डेट में फर्जी तरीके से विश्वविधालय डिग्री, अंकतालिका प्राप्त की गई है।
3.आरोपी सुरेश कुमार निवासी सांचौर-जालौर का परीक्षा केंद्र महात्मा गांधी स्कूल आदर्श 25 सितंबर 2023 काे आया था। सुरेश के स्थान पर डमी कैंडिडेट ने परीक्षा दी थी। सुरेश कुमार ने जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद उत्तर प्रदेश से बीपीएड की डिग्री प्राप्त की थी। आवेदन पत्र में बीपीएड उर्तीण करने का वर्ष 2021 अंकित किया गया है जबकि जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद द्वारा जारी मॉर्कशीट में चतुर्थ सेमेस्टर का परीणाम 23 सितम्बर 2022 को जारी होना अंकित है। इस प्रकार फर्जी डिग्री प्राप्त की गयी थी।
[ad_2]
Source link