[ad_1]
हरियाणा की जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दिग्विजय चौटाला ने बुधवार को बठिंडा के डीसी जसप्रीत सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दिग्विजय चौटाला ने दावा किया कि बठिंडा जिले में चल रही गुरु गोबिंदर सिंह रिफाइनरी की वजह से इलाके में प्रदूशण फैल
.
गौरतलब है कि हरियाणा में इसी साल सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं और दिग्विजय चौटाला डबवाली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इसी वजह से वह आजकल इस इलाके में खासे एक्टिव हैं।
उधर बठिंडा रिफाइनरी के अफसरों का कहना है कि रिफाइनरी ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी (CSR) प्रोग्राम के तहत इस इलाके में लोगों का जीवनस्तर सुधारने के लिए कई प्रोजेक्ट चला रखे हैं। रिफाइनरी ने पंजाब और हरियाणा के 46 गांव गोद ले रखे हैं। इनमें से 39 गांव पंजाब के हैं जबकि 7 गांव हरियाणा के हैं। इन 46 गांवों में कुल 112 स्कूल और उनमें पढ़ने वाले 18 हजार से ज्यादा बच्चों की एजुकेशन का पूरा प्रबंध रिफाइनरी की मदद से किया जाता है।
रिफाइनरी मेनेजमेंट ने इलाके की 5 हजार से ज्यादा महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया है। रिफाइनरी ने CSR के तहत फुलकारी प्रोजेक्ट चलाकर पंजाब और हरियाणा के 11 गांवों की 300 महिलाओं को पंजाब की पारंपारिक कला से जोड़कर रोजगार के काबिल बनाया है।
दावा- पूरे गांव अडाप्ट नहीं किए गए
दूसरी ओर दिग्विजय चौटाला ने दावा किया कि हरियाणा स्थित डबवाली इलाके के तकरीबन 11 गांव रिफाइनरी के साथ लगते है लेकिन रिफाइनरी ने अभी तक 12 किलोमीटर एरिया के तहत आते सभी गांव अडाप्ट नहीं किए। उन्होंने रिफाइनरी की ओर से CSR प्रोग्राम के तहत चलाए जा रहे प्रोजेक्ट्स पर भी सवाल उठाए और कहा कि इसमें खर्च रकम का हिसाब लिया जाना चाहिए।
चौटाला ने यह भी कहा कि रिफाइनरी की वजह से आसपास के खेतों में राख गिरती है और कैमिकल जमीन में दबाया जा रहा है। कई बार इस कैमिकल के लीक हो जाने के कारण पूरे एरिया में बदबू फैल जाती है।
डीसी बोले- अफसरों को बुलाकर स्थिति स्पष्ट कर दी
बठिंडा के डीसी जसप्रीत सिंह ने कहा कि चौटाला ने जो मुद्दे उठाए, उन सब पर रिफाइनरी के अफसरों को मौके पर बुलाकर स्थिति स्पष्ट कर दी गई। आसपास के गांवों में मेडिकल सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। गांवों को अडाप्ट करने का काम भी रिफाइनरी जल्दी ही पूरा कर लेगी।
[ad_2]
Source link