[ad_1]
जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में आज धन्वतरी ओपीडी में मरीज और सुरक्षा गार्डो के बीच विवाद होने के बाद हल्की झड़प हो गई। इस दौरान मरीज और उनके साथ आए परिजनों ने गार्डो पर महिला के साथ बदत्तमीजी करने का आरोप लगाया। वहीं हॉस्पिटल के सुरक्षा गार्डो का आ
.
दरअसल पूरा विवाद धनवंतरी ओपीडी के तीसरे फ्लोर पर स्थित एंडोक्राइनोलॉजी डिपार्टमेंट की ओपीडी में प्रवेश को लेकर हुआ। मरीज और उनके परिजन पहले नंबर आने के उदेश्य से ओपीडी हॉल में सुबह साढ़े 6 बजे पहुंच गए, जबकि ओपीडी शुरू होने का समय सुबह 8 बजे का है। यहां सुबह 7:30 बजे से ओपीडी का रजिस्ट्रेशन (पर्ची बनना) शुरू हो जाता है।
ऐसे में जब कुछ मरीज और परिजन (करीब 12 से 15 लोग) जैसे ही तीसरे फ्लोर पर सुबह पहुंचे तो वहां मौजूद सफाई कर्मचारी ने उनको टोक दिया और वापस बाहर जाने के लिए कहा। इस पर सफाई कर्मचारी ने सुरक्षा गार्ड को बुलाया। गार्ड और परिजनों के बीच बहस हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि झड़प हो गई।
एसीएस ने जांच के दिए निर्देश
झड़प में मरीज के परिजनों संग आई एक महिला ने गार्डो पर बत्तमीजी करने का आरोप लगाया। इसकी सूचना मिलने पर एसीएस हेल्थ शुभ्रा सिंह ने इस मामले की जांच करने और रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इस संदर्भ में गार्डो ने एक शिकायत हॉस्पिटल प्रशासन और एसएमएस पुलिस थाना प्रभारी को दी।
जल्दी आने पर रोका, इसको लेकर विवाद हुआ
एसएमएस हॉस्पिटल में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा देख रहे अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि गार्डो ने सुबह करीब साढ़े 6 बजे मरीजों और उनके साथ आए परिजनों को ओपीडी ब्लॉक में जाने से रोका, जिसको लेकर पूरा विवाद हुआ है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है।
[ad_2]
Source link